शिवसेना समेत बीजेपी के कई नेताओं सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर कड़ा एतराज जताया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवसेना समेत बीजेपी के कई नेताओं सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर कड़ा एतराज जताया

स्थानीय निकाय और पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपने पाकिस्तानी जिगरी यार इमरान खान के शपथ समारोह में

लुधियाना-अमृतसर : स्थानीय निकाय और पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपने पाकिस्तानी जिगरी यार इमरान खान के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आज अमृतसर स्थित वाघा बार्डर को दोपहर अढ़ाई बजे के करीब सभी कानूनी ओपचारिकताएं पूरी करने के बाद फांदते हुए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में जा पहुंचे। हालांकि शिवसेना समेत बीजेपी के कई नेताओं सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर कड़ा एतराज जताया था। पंजाब के उपमुख्यमंत्री रहे सुखबीर सिंह बादले ने पाकिस्तान की यात्रा को लेकर सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा कि बेहतर होगा सिद्धू पाकिस्तान में पक्के तौर पर वहीं रहें, जिससे इधर पंजाब में शांति बनी रहे।

एक समारोह में शिरकत करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने जाने से पहले केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को तहदिल शुक्रिया कहते हुए कहा कि उन्होंने मुझे पाकिस्तान जाने की इजाजत दी। जानकारी के मुताबिक पंजाब के केबिनेट मंत्री नवजोत ङ्क्षसंह सिद्धू पाकिस्तान में 15 दिन रहेंगे। वह इमरान को तोहफे के रूप में पश्मीने का शॉल भेंट करेंगे।

पाकिस्तान जेल से 30 भारतीय कैदी हुए रिहा, 3 सिविल नागरिक, जबकि 27 भारतीय मछुआरे शामिल

सरहद पार रवाना होने से पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने जिगरी यार इमरान खान की खूबियों के खूब गुनगान किया और इमरान खान के तारीफो के पुल बांधते हुए कहा कि वह दोनों मुल्कों के भाईचारे की सांझ में एकजुटता बनाए रखने का प्रयास करते हुए पाकिस्तान जा रहे है और उन्हें आशा है कि दोनों देशों के संबंध और प्रगढ़ होंगे। उन्होंने पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट कप्तान इमरान खान का विशेष तौर पर शुक्रिया करते हुए भावी प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। सिद्धू ने कहा उनके लिए गर्व की बात है कि इमरान खान ने उन्हें निजी तौर पर भारत से बुलाया है।

नवजोत सिंह सिद्धू से इस यात्रा का विरोध करने के सवाल पूछे जाने पर उन्होंने हंसते हुए टाल दिया और कहा कि वह इस पर कुछ भी नहीं बोलेंगे। सरहद के उसपार दाखिल होते हुए सिद्धू काफी खुश नजर आ रहे थे। वाघा सरहद के दूसरी तरफ पाकिस्तानी मीडिया भी नवजोत सिंह सिद्धू का बेसब्री से इंतजार करते दिखा। वह भारी सुरक्षा बंदोबस्त के तहत लाहौर के लिए रवाना हुए। वहां से सिद्धू इस्लामाबाद फ्लाइट से जाएंगे।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।