सात समुद्र पार वेंकूंवर से आएं विश्व के सबसे पुरातन बैंड के सदस्य, श्री हरिमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सात समुद्र पार वेंकूंवर से आएं विश्व के सबसे पुरातन बैंड के सदस्य, श्री हरिमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक

दुनिया के सबसे पुरातन और कनाडा के सरकारी बैंड के सदस्य सात समुद्र पार वेंकूंवर से गुरू की

लुधियाना-अमृतसर : दुनिया के सबसे पुरातन और कनाडा के सरकारी बैंड के सदस्य सात समुद्र पार वेंकूंवर से गुरू की नगरी अमृतसर में आज पहुंचे, जहां उन्होंने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने उपरांत सरबत के भले हेतु अरदास की।

इस समूह में गोरे पुरूषों और औरतों के अतिरिक्त एक सिख नौजवान भी शामिल था। श्री दरबार साहिब के सूचना केंद्र में बैंड के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

जलियांवाले बाग के नरसंहार की 100वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गांधी

बैसाखी के अवसर पर आए इस बैंड के कुल 34 सदस्य शामिल है। यह बैंड गुरूनानक देव यूनिर्विसटी और माल आफ अमृतसर में अपनी पेशकारी के हुनर दिखाएंगा।

–  सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।