ट्रेनों में खराब आलू व आटा देखकर गुस्साए सांसद औजला , रेल अधिकारियों की जमकर की खिंचाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रेनों में खराब आलू व आटा देखकर गुस्साए सांसद औजला , रेल अधिकारियों की जमकर की खिंचाई

गुरू की नगरी अमृतसर से सांसद सदस्य आजकल रेलवे स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों की कारगुजारी के खिलाफ

लुधियाना-अमृतसर : गुरू की नगरी अमृतसर से सांसद सदस्य आजकल रेलवे स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों की कारगुजारी के खिलाफ काफी नाराज है। पिछले हफते के दौरान उन्होंने 3 बार रेलवे स्टेशन अमृतसर का दौरा किया और वहां पाई गई कमियों को उजागर करते हुए रेलवे विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों को लताड़ा।

अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुबह मुंबई जाने के लिए खड़ी पश्चिम एक्सप्रेस डीलक्स में बने रसोई घर के डिब्बे में घुसते ही सांसद गुरजीत सिंह औजला का चेहरा गुस्से से तमतमा उठा। कारण, कहीं गूंथा हुआ आटा सड़ रहा था तो कहीं उबले हुए आलू। इसे लेकर सांसद ने रेल डिब्बे मे साथ गए रेलवे अधिकारियो की क्लास भी लगाई। रसोई घर में समोसे भी खराब दिखाई दिए। सांसद ने कहा कि लंबी दूरी की गाड़ी में इस तरह का भोजन यात्रियों को देना उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ करने के बराबर है।

इसके बारे मे वह शीघ्र ही रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएंगे। ट्रेनों में भोजन की व्यवस्था उचित ढंग से होनी चाहिए। जिनके पास कैटरिंग का ठेका है, उन ठेकेदारों द्वारा परोसे जाने वाले भोजन की जांच रोजाना होनी चाहिए। अगर भोजन में किसी तरह की कमी होती है या खराब भोजन यात्रियों को दिया जाता है तो उस ठेकेदार का लाइसेंस रद कर देना चाहिए। गुरमीत सिंह औजला ने कहा कि ठेकेदार लोगों के पैसे का र्दुप्रयोग करते हुए स्वयं मजे लूट रहा है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में जल्द ही केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर शिकायत दर्ज करवाएंगे।

डयूटी के वक्त सो रहे थे अधिकारी व सुरक्षा कर्मी
सांसद औजला सुबह साढ़े तीन बजे ही अमृतसर रेलवे स्टेशन की अचानक चेङ्क्षकग करने पहुंच गए। उस समय स्टेशन में सुरक्षा कर्मी भी सोए हुए थे। डिप्टी स्टेशन सुपरिंटेंडेंट राजेश कुमार भी स्टेशन सुपरिंटेंडेंट के कमरे मे सो रहे थे। औजला के आने की सूचना मिलते ही स्टेशन सुपरिंटेंडेंट आलोक मल्होत्रा, एसएसइ अखिलेश कुमार, एसएसइ सीएनडब्ल्यू शुक्ला, सीएचआइ हरीश कुमार भी मौके पर पंहुच गए। औजला ने अमृतसर नागपुर एक्सप्रेस, अमृतसर न्यू दिल्ली एक्सप्रेस, शताब्दी, अमृतसर पठानकोट पेसेंजर, अमृतसर नांदेड एक्सप्रेस, अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी, डीलक्स ट्रेनों की चेकिंग की।

ट्रेनों में सफाई न होने पर लगाई फटकार
ट्रेनों में सफाई उचित ढंग से ना होने का संज्ञान लेकर सांसद ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। शौचालय में गंदगी व कोचों मे सही ढंग से सफाई ना होने का कारण भी अधिकारियों से पूछा। डीलक्स के एस1 कोच में गंदगी होने की बात भी सामने आई। सांसद ने उसी समय अधिकारियों को आदेश देकर सफाई करवाई। चार नंबर ट्रैक पर भी पूरी तरह गंदगी को देखकर जब सांसद ने कर्मचारियों से पूछा तो वह कोई भी जवाब नहीं दे सके। चार नंबर ट्रैक एक किस्म का गंदगी का डंप दिखाई दे रहा था।

औजला ने कहा कि स्टेशन परिसर व रेल गाडिय़ों की सफाई व्यवस्था नाममात्र की है। वह कई बार अधिकारियों व सफाई करने वाली कंपनियों को सफाई सुचारू ढंग से करने के निर्देश दे चुके हैं पर इसका कंपनी और अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। यह भी बात सामने आई है कि कई कंपनियां ब्लैक लिस्ट होने के बावजूद भी नए नाम की फर्म बनाकर ठेके ले लेती हैं। वह शीघ्र ही इस पर रेल मंत्री तथा जीएम को स्टेशन की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाएंगे।

स्टेशन परिसर के बाहर गंदगी से खफा हुए सांसद
सांसद ने जब स्टेशन परिसर के बाहर जाकर निरीक्षण किया तो जिस जगह से श्री हरिमंदिर साहिब को जाने के लिए बसें चलती हैं, वहां साथ ही गंदगी के डंप बने हुए थे। कूड़ेदान की कमी होने की बात भी सामने आई है। जगह-जगह मलबे के ढेर और गढ्डे देख सांसद ने जब इस बारे में अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने कहा यह इंजीनियर ङ्क्षवग का कार्य है। उन अधिकारियों को फोन किए गए तो काफी देर तक कोई भी नहीं पहुंचा। स्टेशन सुपरिंटेंडेंट के कार्यालय के भीतर बने वीआईपी कमरे का एसी ना चलने की बात भी सामने आई है।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।