गुटका साहिब के बिखरे हुए पन्ने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुटका साहिब के बिखरे हुए पन्ने

NULL

लुधियाना: श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटनाएं पंजाब में लगातार बढ़ती ही जा रही हैं परंतु हैरानीजनक बात यह है कि इन घटनाओं के दोषियों के चेहरे अभी तक बेनकाब नहीं हुए। अब बठिण्डा के गांव जलाल में श्री जपुजी साहिब के गुटका साहिब के अंगों की बेअदबी होने की सूचना मिली है। बेअदबी की खबर पाते ही पुलिस स्टेशन दयालपुर के इंचार्ज तजिंद्र सिंह अपनी पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंच गए और उनकी उपस्थिति में गुरूद्वारा कमेटी के सदस्यों और गांववासियों ने बेअदबी किए हुए अंगों को सम्मानजनक तरीके से इकटठा किया। कमेटी के प्रधान मलकीत सिंह का कहना है कि दोपहर 2 बजे उनकी रिहाइश के सामने पवित्र अंग बिखरे हुए मिले तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। उनका यह भी मानना था कि अब तक एकत्रित की गई जानकारी के मुताबिक यह घिनौनी घटना किसी अज्ञात व्यक्ति जिसने एक औरत की भागीदारी भी लगती है, उनके द्वारा अंजाम दी गई है।

इसी संबंध में पुलिस इंचार्ज तजिंद्र सिंह ने भी कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके तफतीश शुरू की गई है और जल्द ही दोषियों के गिरफतार करने का पुलिस ने दावा किया। जानकारी के मुताबिक जहां दो साल पहले बरगाड़ी बेअदबी की घटना का वक्त बीत चुका है और उनके दोषी अभी बेनकाब नहीं हो पाए अब कांग्रेस की कैप्टन सरकार के तीन महीने के अंतराल में डेढ़ दर्जन बेअदबी की घटनाएं घटित हो चुकी है। इन घटनाओं को अंजाम देने वाले दोषियों को बेनकाब करने के लिए कैप्टन सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे है और निरंतर घटित हो रही घटनाओं के कारण संगत में रोष पनप रहा है।

(मुकेरिया, सुनीलराय कामरेड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।