सत्ती की हुई छुटटी, डॉ सुरजीत पातर बने पंजाब कला परिषद के चेयरमैन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सत्ती की हुई छुटटी, डॉ सुरजीत पातर बने पंजाब कला परिषद के चेयरमैन

NULL

लुधियाना : पंजाब के प्रसिद्ध साहित्यकार, शायर और पदमश्री से नवाजित डॉ सुरजीत पातर को पंजाब कला परिषद का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस संबंध में डॉ पातर को नियुक्ति पत्र आज सांस्कृतिक एवं पर्यटन मामलों के कैबिनेट मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने लुधियाना में जाकर उनके रिहायशी स्थल में सम्मान सहित सौंपा। डॉ सुरजीत पातर ने लुधियाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जहां खुशी जाहिर की वही इस नियुक्ति के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद भी किया। पहले अकाली सरकार के वक्त पंजाब सरकार ने सतिंद्र सत्ती को यह जिम्मेदारी सौंपी हुई थी, अब सत्ती के स्थान पर कैप्टन सरकार ने पंजाब कला परिषद के चेयरमैन डॉ सुरजीत पातर को बना दिया है।

डॉ पातर ने विश्वास दिलाया कि वह पंजाब आर्ट कौंसल पंजाबी सभ्याचार को संभालने के लिए हर संभव उपाय करेंगे। इस मौके पर लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिटटू, विधायक भारत भूषण आशु और विधायक सुरिंद्र डाबर समेत कई बुद्धिजीव और साहित्यजगत की शख्सियतें उपस्थित थी। सभी उपस्थित लोगों ने उम्मीद जताई कि डॉ पातर ,पंजाब कला परिषद में लोक लहर खड़ी करके पंजाबी कला, सभ्याचार और साहित्य को प्रफुल्लित करने के लिए समर्पित योगदान देंगे।

स. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस अवसर पर कहा कि डॉ सुरजीत पातर पंजाबी साहित्य की वह उच्च शख्सियत है, जिन्होंने कला परिषद के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालकर पंजाब सरकार का सम्मान बढ़ाया है। डॉ सिद्धू ने कहा कि डॉ पातर अपनी सकारात्मक सोच के साथ-साथ पंजाब परिषद को गांव-गांव ले जाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने आशा भी प्रकट की कि अगले कुछ समय में एक लाख सभ्याचार और कला प्रेमियों को इस परिषद के साथ सीधे तौर पर जोड़ा जाएंगा। उन्होंने कहा कि डॉ पातर की नियुक्ति के साथ पंजाब कला परिषद का रूतबा दस गुना बढ़ गया है।

डॉ सुरजीत पातर ने भी इस जिम्मेदारी और विश्वास जाहिर करने पर कैप्टन अमरेंद्र सिंह और डॉ नवजोत सिंह सिद्धू का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी कोशिश होंगी कि पंजाब के कोने कोने में संगीत, कविता और गायन आदि के मुकाबले करवाकर लोगों को कला और सभ्याचार के साथ जोड़ा जाएंगा। इस अवसर पर सियायत से जुड़ी शख्सियतों के अलावा सभ्याचार विभाग के डायरेक्टर सरदार शिवदुलार सिंह ढिल्लो, नगर निगम कमीश्रर स. जसकिरण सिंह, लोक गायक पम्मी भाई और एडवोकेट हरप्रीत सिंह संधू व अन्य लोग उपस्थित थे।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।