लुधियाना में प्रापर्टी डीलर के सिर पर सरेआम मारी गोली, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लुधियाना में प्रापर्टी डीलर के सिर पर सरेआम मारी गोली, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

औद्योगिक नगर लुधियाना के घनी आबादी क्षेत्र डाबा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मैट चौकी के नजदीक आज सुबह-सवेरे

लुधियाना : औद्योगिक नगर लुधियाना के घनी आबादी क्षेत्र डाबा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मैट चौकी के नजदीक आज सुबह-सवेरे एक अज्ञात हथियारबंद नौजवान ने विख्यात प्रापर्टी डीलर को गोली मारी और मोके से भागते हुए फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शरणपाल नामक प्रापर्टी डीलर आज सुबह 7.30 बजे अपने पालतू कुत्ते के साथ रिहायश के नजदीक घूम रहा था कि मोटर साइकिल सवार नकाबपोश नौजवान ने उसके नजदीक पैदल आकर गोली मार दी। यह समस्त घटना नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मुह पर रूमाल बांधे क्लीनशेव शख्स द्वारा शरणपाल पर गोली चलाई है।

गंभीर हालात में खून से लथपथ शरणपाल को नजदीकी एसपीएस अस्पताल में इलाज हेतु दाखिल करवाया गया, जहां खबर लिखे जाने तक उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

अमृतसर ग्रेनेड हमला : 5 दिन के पुलिस रिमांड पर आतंकी विक्रमजीत सिंह, कई राज उगलवा रही है पुलिस

घटना का पता चलते ही कमिश्नर पुलिस डॉ. सुखचैन सिंह गिल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर खंगाला। जिनमें से एक में नकाबपोश हमलावर की गोली मारते हुए फुटेज मिल गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है।

थाना डाबा के एसएचओ पवित्र सिंह ने बताया कि घायल की पहचान मान कॉलोनी शिव शक्ति मंदिर वाली गली में रहने वाले शरणपाल सिंह (27) के रूप में हुई। वो फाइनांस के साथ प्रॉपर्टी का काम करता है। साथ ही वो बाउंसर भी है।

घटना वीरवार सुबह 7.38 बजे की है, शरणपाल अपनी गली के बाहर सडक़ पर कुत्ते के साथ सैर कर रहा था। फुटेज में साफ दिख रहा है कि जब तक वो सडक़ पर रहा, संदिग्ध नकाबपोश हमलावर उसके इर्द गिर्द घूमता रहा। जैसे ही शरणजीत कुत्ते को लेकर अपनी गली में दाखिल हुआ, पीछे से भाग कर आए आरोपित ने जेब से पिस्तौल निकाला और उसकी तरफ फायर कर दिया।

हैरत की बात है कि दिनदहाड़े एक व्यस्त सडक़ पर वारदात को अंजाम देने के बाद वो पैदल ही फरार हो गया। शरणपाल के पिता इकबाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है। बहरहाल, पुलिस इस मामले की हरेक एंगल से बारीकी के साथ जांच कर रही है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।