CM भगवंत मान के बयान पर Sandeep Dikshit का AAP पर तीखा प्रहार
Girl in a jacket

CM भगवंत मान के बयान पर Sandeep Dikshit का AAP पर तीखा प्रहार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का कांग्रेस विरोधी बयान सामने आने के बाद संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा​ कि आप नेताओं को बड़े गठबंधन में आने के जितने तौर तरीके हैं, उसकी समझ उनमें नहीं है। आने वाले समय में माताएं ये भी कहेंगी कि एक पार्टी थी जो आज कल तिहाड़ जेल में मिलती है। ऐसी कौन सी पार्टी है, जिसका 40% नेतृत्व जेल में हो और बाकी जाने के लिए तैयार बैठा हो?

HIGHLIGHTS  

  • Sandeep Dikshit का AAP पर तीखा प्रहार 
  • INDIA अलाएंस में शामिल होना चाहते हैं  
  • पंजाब के CM भगवंत मान का बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिक्कत यह है कि उनके पास कोई ऐसा नेता नहीं है, जो सार्वजनिक पटल पर सियासी बातचीत सहजता से कर सके। सियासी डायलॉग को आगे बढ़ा सकें. न ही आप नेताओं में इसकी समझ नहीं है। इसमें उनकी भी गलती नहीं है उनके पास ऐसी कोई विरासत तो है नहीं।

INDIA अलाएंस में शामिल होना चाहते

पिछले आठ साल से वो भारतीय जनता पार्टी की बी टीम के रूप में काम कर रहे थे। अब उनको लग गया है कि बीजेपी को उनकी जरूरत नहीं है। ये बात आप नेता भी समझ रहे हैं। इसलिए वो इंडिया अलाएंस में शामिल होना चाहते हैं। इंडिया गठबंधन में शामिल करने को लेकर बातचीत भी इसी वजह से हो रही है. उनके पास इसके अलावा और कोई विकल्प भी नहीं है।

पंजाब के CM भगवंत मान का बयान

बता दें कि दिल्ली कांग्रेस नेता का बयान उस समय आया है जब पंजाब के सीएम भगवंत मान का यह बयान समने आया कि एक थी कांग्रेस. पब्लिक डोमेन में यह बयान आने के बाद कांग्रेस नेता आप पर हमलावर हो गए हैं। संदीप दीक्षित का बयान भी उसी परिप्रेक्ष्य में दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।