शिअद ने ननकाना साहिब की घटना पर सिद्धू की चुप्पी पर उठाया सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिअद ने ननकाना साहिब की घटना पर सिद्धू की चुप्पी पर उठाया सवाल

शिअद ने आरोप लगाया कि सिद्धू ने पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई को ‘अपनी आत्मा बेच’

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पाकिस्तान के लाहौर में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमले और एक सिख युवक के मारे जाने की घटना पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की खामोशी पर रविवार को सवाल खड़े किए। शिअद ने आरोप लगाया कि सिद्धू ने पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई को ‘अपनी आत्मा बेच’ दी है और वह अपने देश और समुदाय के प्रति सच्चे नहीं हैं। 
पूर्व मंत्री महेश इन्दर सिंह ग्रेवाल ने एक बयान में यहां कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि सिद्धू ने पाकिस्तान सैन्य प्रतिष्ठान को अपनी आत्म बेच दी है और आईएसआई भारत विरोधी अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने में उनका इस्तेमाल कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि वह आईएसआई के मुखपत्र बन गए हैं और यहां तक कि पाकिस्तान में अपने भाइयों और उनकी पीड़ाओं से विमुख हो गए हैं।’’ 
अकाली नेता ने सिद्धू को पाकिस्तान में एक नाबालिग सिख लड़की के जबरन धर्म परिवर्तन और उसके बाद के घटनाक्रमों के कारण पीड़ित परिवार की जान को खतरा पैदा होना, गुरुद्वारा जनम स्थान पर पथराव और यहां तक ​​कि ननकाना साहिब के पवित्र शहर का नाम बदलने की धमकी पर अपनी चुप्पी पर स्पष्टीकरण देने को कहा। अकाली नेता ने कहा कि ‘‘यह साबित करता है कि आपकी वफादारी कहां हैं।’’ 
ग्रेवाल ने कहा कि कोई भी सिख अपने समुदाय के सदस्यों के जबरन धर्मांतरण और उसके सबसे पवित्र धर्मस्थलों पर पथराव को बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह वे लोग सिद्धू जैसे उन लोगों को कभी माफ नहीं करेंगे जो पाकिस्तान में अपने दोस्तों की धुन पर नाच रहे हैं।’’ ग्रेवाल ने कांग्रेस नेता को तुरंत स्पष्टीकरण देने या परिणामों के लिए तैयार रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ‘‘सिद्धू को पाकिस्तान के साथ-साथ अपने दोस्त एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तत्काल निंदा करनी चाहिए।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।