PM Awas Yojana 2.0 : भारत सरकार गरीबों और जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं चलाती है। कई लोग आज भी हैं, जिनके पास मकान नहीं है। इन जरूरतमंद लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत भारत सरकार लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 लागू हो रही है। इसके तहत राज्य के 2.5 लाख लोगों को घर बनवाने के लिए पैसे दिए जायेंगे। सरकार ने इस योजना के तहत लाभ की राशि भी बढ़ा दी है।
इसी महीने लागू होगी पीएम आवास योजना 2.0
इसी महीने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 लागू होगी। इसे वित्त विभाग से मंजूरी मिल चुकी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को पहले 1,75,000 रुपए मिलते थे। इसमें 25 हजार रुपए पंजाब सरकार और डेढ़ लाख रुपए केंद्र सरकार देती थी। अब योजना में पंजाब सरकार 25000 रुपए की जगह 1 लाख रुपए देगी। अब केंद्र सरकार से 1.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। मतलब कुल मिलाकर लाभुकों को 2.5 लाख रुपए मिलेंगे। योजना के तहत लाभार्थियों को दो कमरे, एक बाथरूम, एक रसोईघर बनाने के लिए राशि दी जाती है।
क्या है पात्रता?
सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए कुछ पात्रता मानदंड तय किए हैं। लाभार्थियों को पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। योजना के तहत उनको लाभ दिया जाएगा, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए तक है। साथ ही उनके पास 45 वर्ग गज जमीन भी हो। इसके अलावा जिनको बीते 5 वर्षों में केंद्र या राज्य की अन्य योजना का लाभ नहीं मिला हो।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।