पंजाब में कैश वैन पर लुटेरों ने गोलीबारी करके 5 लाख लूटे, दो माह में दूसरी वारदात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब में कैश वैन पर लुटेरों ने गोलीबारी करके 5 लाख लूटे, दो माह में दूसरी वारदात

पंजाब के संगरूर पटियाला के मुख्य राजमार्ग पर स्थित भाई गुरूदास कालेज के नजदीक आज एक बैंक की

लुधियाना- संगरूर : पंजाब के संगरूर पटियाला के मुख्य राजमार्ग पर स्थित भाई गुरूदास कालेज के नजदीक आज एक बैंक की कैश वैन पर 2 नकाबपोश मोटर साइकिल सवारों द्वारा गोलीबारी करके 5 लाख रूपए की लूट किए जाने की घटना सामने आई है। इस हमले में सुखपाल सिंह नामक गनमैन जख्मी हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि कैशवैन संगरूर से भवानीगढ़ कैश डालने जा रही थी। एसएसपी संदीप गर्ग समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते दिखे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस के तमाम दावों के बावजूद दो महीने पहले आज के ही दिन जहां एक कैश वैन से लूटे गए साढ़े नौ लाख का मामला ट्रेश नहीं पाया था कि आज दूसरी घटना को अंजाम दे दिया। जिसमें उक्त वारदात घटित हुई।

लुटेरों ने सबसे पहले गाड़ी के पहियों में पहले गोली मारी फिर गार्ड के सिर में गोली मार पांच लाख से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इस दौरान असहाय दिख रहे मुलाजिमों की मदद के लिए गुजर रहे इनोवा सवार इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह ने सिविल अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया।

उन्होंने बताया कि वह कैश वैन को क्रास कर आगे निकले ही थे कि गाड़ी के शीशे में उन्हें मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा कैश वैन के स्टाफ पर बंदुक तानी दिखाई दी। उसी समय उस व्यक्ति ने फायर कर दिया और कैश लेकर फरार हो गए। जब तक उन्होंने गाड़ी घुमाने का प्रयास किया तो मेन रोड पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण गाड़ी को आगे कट से मौड़ कर कैश वैन के समीप पहुंचे।

खून से लथपथ सिक्योरिटी गार्ड को सतवंत सिंह के साथ मिलकर तुरंत गाड़ी में डालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। वारदात की सूचना मिलते ही एसएचओ सिटी संगरूर विनोद कुमार मौके पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया।

सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. बलजीत सिंह ने तुरंत घायल व्यक्ति का उपचार आरंभ किया। सिक्योरिटी गार्ड की हालत गंभीर देखते हुए उसे पटियाला रेफर कर दिया गया। डॉ. बलजीत सिंह ने बताया कि सिर पर गोली लगने से सिक्योरिटी गार्ड की हालत खतरे में है। उसकी गर्दन से कई छर्रे आरपार निकल चुके हैं।

डीएसपी सतपाल शर्मा ने कहा कि वारदात की सूचना मिलते ही थाना सदर संगरूर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात का जायजा लिया। कैशवैन स्टाफ के बयान लिए गए हैं। इलाके में जगह-जगह नाकाबंदी करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही लुटेरों को काबू कर लिया जाएगा।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।