लुधियाना-अमृतसर : राईसज़ादों के लिए रेसिस घोड़ों को तैयार करने वाले विख्यात अंतरराष्ट्रीय व्यापारी और दुबई व पूणे के प्रसिद्ध समाज सेवक अनुराग भाटिया और कमल भाटिया आज बाद दोपहर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में अपने परिवार सहित नतमस्तक होने पहुंचे।
उन्होंने श्रद्धा के साथ गुरू घर की परिक्रमा की और माथा टेकने के उपरांत कुछ वक्त इलाही कीर्तन भी श्रवण किया। अनुराग भाटिया ने बताया कि वह परिवार के संग श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मोके पर आना चाहते थे किंतु समय अवधि की कमी के चलते वह आज इस मुकददस और आध्यात्मिक स्थान के दर्शनों के लिए आए है।
उन्होंने भारत-पाकिस्तान सरकार द्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए विशेष लांघा शुरू करने की सराहना करते कहा कि वह जल्द ही वह श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने श्री गुरूरामदास लंगर हाल में संगत के साथ पंगत में बैठकर लंगर भी छका। एसजीसीसी ने समस्त परिवार को गुरूघर की बख्शीश के रूप में धार्मिक किताबों का सैट यादगार के रूप में दिया।
– रीना अरोड़ा