एनिमेशन धार्मिक फिल्म ‘दास्तां-ए-मीरी-पीरी’ के रिलीज डेट आगे खिसकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एनिमेशन धार्मिक फिल्म ‘दास्तां-ए-मीरी-पीरी’ के रिलीज डेट आगे खिसकी

श्री गुरू हरगोबिंद साहिब जी के जीवन संबंधी छनमपीर प्रोडक्शन द्वारा तैयार की गई एनिमेश फिल्म ‘दास्तां-ए-मीरी-पीरी’ विवादों

लुधियाना-अमृतसर  : श्री गुरू हरगोबिंद साहिब जी के जीवन संबंधी छनमपीर प्रोडक्शन द्वारा तैयार की गई एनिमेश फिल्म ‘दास्तां-ए-मीरी-पीरी’ विवादों के चलते अब र्निधारित तारीख 5 जून को रिलीज नहीं हो सकेंगी। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की रिलीज पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा शिरोमणि कमेटी की फिल्म सब कमेटी द्वारा हरि झंडी ना मिलने तक रोक लगाने का आदेश जारी हुआ है। इस दौरान फिल्म सब कमेटी की दूसरी बैठक चुपचाप की गई।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में दिल्ली से मनमोहन सिंह, बीबी किरणजीत कौर, भगवंत सिंह सयालका, डॉ इंद्रजीत सिंह गुगयानी और सिमरजीत सिंह समेत 5 सदस्य शामिल हुए। 
हालांकि शिरोमणि कमेटी द्वारा इस बैठक की प्रक्रिया को मीडिया की नजर से छिपाने के सभी प्रयास किए गए  लेकिन सूत्रों के मुताबिक 6 घंटों तक चली इस बैठक में फिल्म को गहनता से देखने उपरंात कुछ कमेटी सदस्यों द्वारा आपतियां और सुझाव दर्ज करवाएं गए। इस दौरान फिल्म निर्माता-निर्देशक को इस बैठक के उपरंात एतराजों को दूर करने की हिदायत दी गई।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।