सज्ज गई स्कूल में रिश्तों की दुकान : KVM के नौनिहालों का हुनर देखकर हर कोई झूम उठा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सज्ज गई स्कूल में रिश्तों की दुकान : KVM के नौनिहालों का हुनर देखकर हर कोई झूम उठा

देश की आजादी से पहले 78 साल पुराने सी.बी.एस.ई से समृद्ध हाई स्कूल कुंदन विद्या मंदिर में दो

लुधियाना : देश की आजादी से पहले 78 साल पुराने सी.बी.एस.ई से समृद्ध हाई स्कूल कुंदन विद्या मंदिर में दो दिवसीय संस्थापक दिवस धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह के दौरान चंडीगढ़ से आए हुए डायरेक्टर जनरल आफ इंवेस्टीगेशन इंकम टैक्स विभाग-पी.एस पूनियां (आईआरएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर स्कूल ट्रस्टीयों की समस्त टीम मौके पर मौजूद थी।

5 हजार से अधिक स्कूली बच्चों वाले इस विद्यालय के आयरन ईगल कैडिट के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को गॉड आफ ऑनर देकर स्वागत किया। दीप प्रज्जवलित करने के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में आधुनिक सोशल मीडिया और वाटस्अप की दुनिया में व्यंगय कसते हुए नन्हें विद्यार्थियों ने स्कूल के ओडिटोरियम में ही सज्ज गई रिश्तों की दुकान पर भावपूर्ण व्यंगात्मक प्रस्तुति की झलक दिखाई तो मौके पर मौजूद हर शख्स वाह-वाह कर उठा।

केरल नन रेप केस : रिहा होने के बाद बिशप फ्रैंको मुलक्कल का जालंधर में जोरदार स्वागत

इस दौरान ज्ञान की रोशनी और जल बचाओं मुहिम के तहत नौनिहालों ने ‘नमामि जलम् ’ की शानदार प्रस्तुति दी। ‘समय की महत्वता’ के साथ-साथ बच्चों ने शैडो डांस के जरिए हरियाली और पेड़ ना काटने का संदेश दिया। इस दौरान किंडर गार्डन मासूम बच्चों ने भी मुख्य अतिथि को ‘जी आया नूं’ गाते हुए दादा-दादी और नाना-नानी का भी खुशियों भरा इजहार किया।

मासूम बच्चों को मंच पर आकर बिना डर और झिझक से प्रस्तुति देखते हुए हर उपस्थित शख्स ने खूब सराहा। म्यूजिकल समूह गान और ढोल की थाप पर नाचते-गाते पंजाबी गबरूओं ने हर किसी का मन मोहा। इस दौरान मुख्य अतिथि पी.एस पुनिया ने अपने भाषण में नैतिक मूल्यों का संचार करने की आवश्यकता पर बोलते हुए कहा कि स्कूल प्रांगण में बच्चे जिज्ञासा के साथ एंट्री करते है और इसी जिज्ञासा के बलबूते पर बिना डरे आगे बढ़ते हुए देश और समाज का निर्माण होता है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी संस्कारी होने से हमारा भविष्य सुरक्षित है और ऐसे कार्यक्रमों की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों को शाबाशी दी। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नविता पुरी ने वार्षिक रिपोर्ट की माध्यम से स्कूल की समस्त गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।