पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बादलों पर बरसते हुये कहा कि बादल परिवार एसआईटी के एक बड़े अधिकारी का तबादला कराकर बरगाडी कांड की जांच से बच नहीं सकते। उन्होंने आज यहां कहा कि कोटकपूरा तथा बरगाडी फायरिंग केस बादल परिवार अपना प्रभाव का इस्तेमाल करके चुनाव आयोग के जरिये एसआईटी जांच से डीआईजी कुंवर विजय प्रताप का तबादला करा दिया लेकिन वे जांच से बच नहीं पायेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के हाथों में है इसीलिये पुलिस अधिकारी को जांच से बाहर कर दिया गया, जबकि अदालत भी चल रही जांच में हस्तक्षेप नहीं करती।
उन्होंने ऐलान किया कि चुनाव के बाद वही अफसर जांच को नतीजे तक पहुंचायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बादलों ने जांच को सिर्फ कुछ समय के लिये लटका दिया है लेकिन अंतत: सच को सामने तो आना ही होगा।
सच बहुत समय तक छिपाया नहीं सकता। दोषी किसी हालत में सजा से बच नहीं पायेंगे। वह आज यहां पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद सादिक का नांमाकन भरवाने के बाद उनके समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल बरगाडी तथा कोटकपूरा फायरिंग केस के बारे में अनभिज्ञता जता रहे हैं जो सरासर झूठ है। कोई भी अधिकारी ऊपर से मिले आदेश के बिना गोली नहीं चला सकता। पिछली बादल सरकार ने जोरा सिंह आयोग की जांच में इसे माना ही नहीं है।
उन्होंने सच छिपाने की कोशिश की है। फायरिंग की घटना की रात कोटकपूरा के स्थानीय अकाली विधायक मंतार बराड ने एसएचओ कार्यालय से तत्कालीन मुख्यमंत्री के कार्यालय 113 काल की थीं। कैप्टन सिंह ने बताया कि बादल जानते तो सब हैं लेकिन उन्होंने चुप रहने में ही बेहतरी समझी। बादल गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर कोई कार्रवाई करने में विफल रहे।
सुखबीर जी उप मुख्यमंत्री के साथ गृह विभाग का काम देख रहे थे,उन्होंने भी कुछ नहीं किया। श्री सुखबीर बादल फिरोजपुर तथा उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल बठिंडा सीट से हारेंगे। उन्होंने कहा कि वह खुद बठिंडा तथा फिरोजपुर में चुनाव प्रचार करेंगे।
इस बार के लोकसभा चुनाव को देश के भविष्य के लिये जंग करार देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी के जुमलों से पिछला चुनाव तो जीत लिया लेकिन अब आसान नहीं होगा क्योंकि लोग भाजपा के पिछले वादों को भूले नहीं हैं। वादे पूरे करने की बात तो दूर भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया तथा देश के धर्म निरपेक्ष लोकतांत्रिक ढांचे को तहस नहस कर दिया। लोग कभी भूलेंगे नहीं,गिन गिन कर हिसाब लेंगे। वाहेगुरू की कृपा से कांग्रेस चुनाव जीतेगी।