संगरूर पुलिस द्वारा पंजाब में दंगा करवाने वाले 23 डेरा प्रेमियों को समय रहते दबोचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संगरूर पुलिस द्वारा पंजाब में दंगा करवाने वाले 23 डेरा प्रेमियों को समय रहते दबोचा

NULL

लुधियाना : 25 अगस्त को हरियाणा स्थित पंचकूला में सीबीआई की अदालत द्वारा डेरा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्मी घोषित किए जाने के बाद हुई हिंसक चिंगारियों का असर भले ही आज सजा की घोषणा के उपरांत कम रहा है, वही गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की अदालत द्वारा 10 साल जेल की सजा काटने के हुकम उपरांत आशंका जताई जा रही है कि पंजाब सरकार और डेरा समर्थक किसी भी वक्त आमने-सामने वाली मुद्रा में खड़े हो सकते है।

अब तक हुई गिरफतारियों को लेकर डेरा समर्थक और पंजाब पुलिस के बीच कभी भी तनाव जन्म ले सकता है। हालांकि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पुलिस को पंजाब में हालात पर काबू रखने की शाबाशी के उपरंात डेरा समर्थकों को अलग-अलग स्थानों पर गिरफतारियों का सिलसिला जारी है।

जानकारी अनुसार डेरा समर्थकों ने भी एक युद्ध नीति के तहत अदालती हुकमों से एक हफता पहले अपनी तैयारी कर ली थी। ‘सब्जी तैयार है, बंटवा दो और लेबर तैयार है नींव उखाडऩी है’ जैसे साधारण शब्दों को आम आदमी की जिंदगी में बोले जाने वाली पंक्तियों से पंजाब को हिलाने की साजिश डेरे के गुंडातत्वों द्वारा कोडवर्ड तैयार करके रची गई थी लेकिन पंजाब पुलिस की होशियारी के चलते और समय रहते उचित कदम उठा लिए जाने के चलते सूबा बड़े स्तर पर बर्बाद होने से बचा लिया गया।

सूत्रों के मुताबिक 25 अगस्त को डेरा प्रमुख के खिलाफ आने वाले अदालती फरमान से दो हफते पहले कोर कमेटी के सक्रिय सदस्यों ने पंजाब को हिलाने और जलाने के लिए मंसूबे जुटा लिए थे, इसके लिए बाकायदा डेरे के गुंडा तत्वों की एक पूरी टीम ने प्रदेश भर में विश्वासनीय डेरा प्रेमियों के घर जा-जाकर गुप्त बैठकें की थी और डेरा प्रमुख के विरूद्ध किसी भी प्रकार का फैसला आने पर बड़े स्तर पर आगजनी और तबाही लाने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि इन नापाक मंसूबों की जानकारी पंजाब पुलिस को समय रहते लग गई और काफी हद तक सुरक्षा फोर्स ने इसे प्रशासनिक आदेशों के तहत लगाम भी लगा ली।

जानकारी मुताबिक 25 अगस्त को डेरा प्रमुख को दोषी ठहराए जाने उपरांत उन्ही गुंडा तत्वों ने जिला संगरूर में सरकारी संपत्तियों मसलन टेलीफोन एक्सचेंज, सेवाक ेंद्र और बिजली ग्रिड को ना केवल नुकसान पहुंचाने और डयूटी मजिस्ट्रेट पर भी हमला करने की कोशिश की थी, जिसके चलते जिला संगरूर पुलिस ने 48 आरोपियों के खिलाफ 12 मामले दर्ज किए थे। इन आरोपियों में एक महिला समेत 23 आरोपियों को गिरफतार कर लिया है और उनसे भारी मात्रा में पैट्रोल की बोतलें, लाठियां, मिर्च पाउडर जैसे ज्वलंनशील पदार्थ बरामद हुए है। यह खुलासा जिला संगरूर के एसएसपी मनदीप सिंह संधू ने करते हुए कहा कि जिला संगरूर में साजिश रचाने वाले 3 लोगों के नाम भी सामने आए है, इन्होंने संगरूर में तबाही लाने के लिए व्यापक योजना बना रखी थी। उन्होंने कहा कि बाकी बचे डेरा प्रेमियों के आगुओं को जल्द गिरफतार कर लिया जाएंगा और उन्हें कानून अनुसार सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएंगी।

इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुख मनदीप सिंह ने बताया कि 45 सदस्य कमेटी द्वारा दंगे करवाने के हुकम स्पष्ट दिए थे और हुकम देने वालों की पहचान भी कर ली गई है। इनमें गांव शेरपुर के दूनीचंद, वाघा पुराना के पृथ्वीचंद और कोर्टकपूरा के रहने वाले बिटटू के रूप में हुई है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।