सिख पायलट की दस्तार उतारने के मामले में शिरोमणि कमेटी विदेश मंत्रालय तक पहुंच करें - जत्थेदार श्री अकाल तख्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिख पायलट की दस्तार उतारने के मामले में शिरोमणि कमेटी विदेश मंत्रालय तक पहुंच करें – जत्थेदार श्री अकाल तख्त

स्पेन के मैडरिड हवाई अडडे पर एक सिख पायलट कैप्टन सिमरनजीत सिंह गुजराल की दस्तार उतारकर तलाशी लिए

लुधियाना-तलवंडी साबो : स्पेन के मैडरिड हवाई अडडे पर एक सिख पायलट कैप्टन सिमरनजीत सिंह गुजराल की दस्तार उतारकर तलाशी लिए जाने के मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिखों की सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को भारत के विदेश मंत्री श्री जयशंकर से मिलकर मामला उठाने के आदेश दिए है। 
आज तलवंडी साबो में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंह साहिब ने कहा कि शिरोमणि कमेटी और दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी श्री अकाल तख्त साहिब की अगुवाई में अल्पसंख्यक सिख बसे देशों में वहां के लोगों को सिख धार्मिक चिन्हों के बारे में जानकारी करवाने के लिए विशेष मुहिम शुरू करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना घटित हो, जिससे सिखों को अपमानित होना पड़े।
स्मरण रहे कि मैडरिड हवाई अडडे पर सुरक्षा जांच के नाम पर एयर इंडिया के एक सिख पायलट को नसली व्यवहार का शिकार होना पड़ा था और हवाई अडडे के अधिकारियों ने उसे जांच के नाम पर दस्तार उतारने के लिए कहा। 
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।