अमृतसर रेल हादसा: रावण दहन के आयोजक ने VIDEO जारी कर खुद को बताया निर्दोष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमृतसर रेल हादसा: रावण दहन के आयोजक ने VIDEO जारी कर खुद को बताया निर्दोष

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुरेश अरोड़ा ने रविवार को बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे) इकबाल प्रीत

पंजाब के अमृतसर में दशहरा के दिन ट्रेन हादसे के बाद आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है और पुलिस को रामलीला के आयोजक और कांग्रेस नेता के बेटे सौरभ मदान मिट्ठू की तलाश जारी है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। इस बीच अमृतसर ट्रेन हादसे के बाद से फरार चल रहे रावण दहन कार्यक्रम के आयोजक सौरभ मदान ‘मिट्ठू’ का पहला बयान सामने आया है। सौरभ ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह रोते हुए खुद को बेकसूर बता रहा है और अपने खिलाफ साजिश के आरोप लगा रहा है।

वीडियो में सौरभ मदान ने कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है। मुझे इसके लिए दर्द है। मैं इस घटना से बेहद दुखी हूं. मैं यह बयान नहीं कर सकता कि मेरा क्या हाल है। मैंने सभी को एक साथ लाने के लिए दशहरा उत्सव का आयोजन किया था। मैंने आयोजन के लिए जरूरी सभी अनुमति ली थी. मेरी तरफ से कोई प्रयास नहीं बचा था।

देखें सौरभ मदान मिट्ठू का वी‌डियो : –

पंजाबी में जारी वीडियो में सौरभ ने कहा, ‘मैंने पुलिस, (नगर पालिका) निगम, अग्निशामक दल से बात की थी। सौरभ ने कहा, ‘हमने यह आयोजन मैदान में किया था न कि रेल की पटरियों पर, लेकिन कुछ लोग वहां खड़े थे और एकदम से ट्रेन आ गई। लोगों को तो पता नहीं लगा। यह कूदरत का कहर है। इसमें मेरी क्या गलती है। दो चार अफसर और मेरे साथ निजी रंजिश निकाल रहे हैं। हमलोगों ने 8 से 10 बार इस बात की घोषणा भी करवाई कि पटरी पर से लोग हट जाएं, वहां खड़े न हो। इस घटना से मेरा पूरा परिवार बेहद दुखी है।

रेलवे ने नंही दी किसी कार्यक्रम की अनुमति 

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, इस मामले में अमृतसर पुलिस कमिश्नर का बयान पंजाब सरकार का ही बयान माना जाना चाहिए, उन्होंने कहा है कि रेलवे ने किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी। मनोज सिन्हा ने अमृतसर में दशहरा मेला के दौरान पटरी पर आए लोगों को रौंदने वाली ट्रेन के चालक के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कारवाई से इनकार कर दिया है। शनिवार को सिन्हा ने कहा कि रेलवे की तरफ से कोई लापरवाही नहीं थी। सिन्हा ने इसके साथ ही लोगों को भविष्य में रेल पटरियों के पास ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करने की सलाह दी।

अमृतसर रेल हादसे में किसकी लापरवाही? चार हफ्तों के भीतर रिपोर्ट 

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुरेश अरोड़ा ने रविवार को बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे) इकबाल प्रीत सिंह सहोता अमृतसर रेल हादसा की जिम्मेदारी तय करने के लिए जांच करेंगे।  पुलिस स्मृति दिवस परेड से इतर मीडिया कर्मियों से बातचीत में डीजीपी ने कहा कि वहां किसी की ओर से ”लापरवाही” हुई है और इस जांच का आदेश जिम्मेदारी तय करने के लिए दिया गया है।  अरोड़ा ने कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जालंधर के संभागीय आयुक्त बी पुरूषार्थ की अगुवाई में एक मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया जो चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंप देंगे। डीजीपी सुरेश अरोड़ा के साथ-साथ  एडीजीपी प्रीत सिंह सहोता भी दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जांच करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।