लुधियाना- अमृतसर : बालीवुड की प्रसिद्ध जोड़ी अदाकार रणवीर सिंह और अदाकारा दीपिका पादुकोण के बीते दिन इटली में सिख धर्म के रस्मों रिवाजों के साथ हुए आनंद कारज के अवसर पर श्री हरिमंदिर साहिब के हजूरी रागी भाई नरिंद्र सिंह उर्फ बॉबी के जत्थे द्वारा लावां का कार्तन किया गया।
लुधियाना में चार दिवसीय मेगा रोजगार मेला 19 नवंबर से 22 नवंबर तक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरू की नगरी अमृतसर शहर से संबंधित यह जत्था 550 वर्षीय प्रकाश पर्व समागम से संबंधित धार्मिक कार्यो के लिए आजकल इटली गया हुआ है।
और गुरूद्वारा साहिब बरेशिया के ग्रंथी समेत इस जत्थे द्वारा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के सिख धर्म की रस्मों और पूर्ण गुरू मर्यादा के मुताबिक करवाएं गए आनंद कार्य के अवसर पर शब्द कीर्तन और लावां का र्कीतन करने की सेवा निभाई गई।
जत्थे के सदस्य ने इटली से बातचीत करते हुए बताया कि इस अवसर पर बाकायदा पल्ले (दुपटटे) की रस्म भी हुई और शादीशुदा जोड़ी द्वारा 4 लावां (फेरे) भी की गई। इस अवसर पर रणवीर-दीपिका के माता-पिता और नजदीकी रिश्तेदार भी मोजूद थे।
– सुनीलराय कामरेड