रेत खदानो के मामले की जांच का राणा ने किया स्वागत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेत खदानो के मामले की जांच का राणा ने किया स्वागत

NULL

चंडीगढ़ : पंजाब के बिजली एवं सिंचाई मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा है कि वह किसी भी जांच में से पाक साफ निकलकर बाहर आएंगे। यहां सिंचाई भवन में एक बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेत बोली के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खैहरा द्वारा ई डी और आयकर विभाग की जांच के लिये की मांग का स्वागत करते हैं और उनको पूरा यकीन है कि उनके विरूद्ध ऐसी किसी भी जांच में से कुछ बाहर निकलकर नही आएगा। उन्होंने कहा कि खैहरे जैसे कागजी शेर केवल इसलिए लोकपाल, ईडी (डायरैक्टोरेट ऑफ इनफोर्समैंट) और आयकर के कार्यालयों में चक्कर मार रहें हैं ताकि वह समाचारों में रह सकें। राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि अपने सियासी हितों की पूर्ति के लिए खैहरे जैसे व्यक्ति उनकी छवि को धूमिल करने के प्रयासों में हैं परंतु उस द्वारा की गई किसी भी जांच की मांग मेरी बेगुनाही साबित करेगी। उन्होंने आगे कहा कि अवैध खदानों की नीलामी संबंधी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्रर सिंह द्वारा जांच के लिए ज्यूडिशयल कमिशन के गठन का  उन्होंने ही सबसे पहले स्वागत किया था। उन्होंने कहा कि किसी पर आरोप तो लगाए जा सकते हैं परंतु किसी बेकसूर को दोषी सिद्ध नही किया जा सकता। उन्होंने कहा कि घटिया सोच वाले कुछ नेता जानबूझ कर उनके विरूद्ध गलत मुहिम चला रहें हैं परंतु शीघ्र ही वह धूल चाटते नजर आएंगे। राणा ने कहा कि खैहरा की निराशा इस बात से समझी जा सकती है कि सबसे पहले तो वह बेचारा विरोधी पक्ष का नेता नहीं बन सका और फिर भगवंत मान को शराबी बावजूद उसके आम आदमी पार्टी की प्रधानगी हाथ नहीं लगी। उन्होंने कहा कि खैहरा सियासी नक्षे से बचा रहने के लिये जानबूझ कर उनपर आरोप लगा रहा है। उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा साइड लाइन लगाये खैहरे को परामर्श दिया कि बारबार पार्टीयां बदलने वालों के हाथ कुछ नही लगता इसलिए सियासी कद हासिल करने के लिए वह स्वच्छ तथा जनपक्षीय नीति अपनाए। उन्होंने कहा कि ख्वाबी रूतबे हासिल करने के लिए हर रोज पार्टियां और सोच बदलने वाले खैहरे को तो उसका आईना भी नही पहचानता होगा।

– उमा शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।