राम रहीम पर राखी सावंत का बड़ा खुलासा , गुफा में किया था शराब पीने का ऑफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राम रहीम पर राखी सावंत का बड़ा खुलासा , गुफा में किया था शराब पीने का ऑफर

NULL

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे है। आपको बता दे कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अपने ही डेरे की साध्वियों से रेप के जुर्म में 20 साल की सज़ा सुनाई गयी है जिसके बाद उनका काली करतूतों का कच्चा चिट्ठा अब सबके सामने आने लगा है।

ram rahim hero

अभी राम रहीम रोहतक की जेल की सलाखों के पीछे वह अपनी सज़ा के दिन काट रहा है। बता दे की राम रहीम जो आजकल रोहतक जेल मैं के माली का काम कर रहे है । जिसके उन्हें 40 रुपए मिलते है वही राम रहीम के हर बुरे काम में साथ देने वाली उसकी कथित बेटी हनीप्रीत इंसा को पुलिस ढूंड रही है।

honeypreet

खबरों के मुताबिक राम रहीम के प्रेमिका हनीप्रीत इंसा आजकल नेपाल भाग गयी है बता दे की पुलिस ने हनीप्रीत को पकड़ने के लिए भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर रखा है वही ये भी कहा जा रहा है कि अगर वह पकड़ में आ गयी तो बाबा राम रहीम के काली करतूतों के कई राज़ सामने आएंगे।

rakhi sawant ram rahim

खबरों में बने रहने वाली बॉलीवुड की अभिनेत्री राखी सावंत ने भी बाबा राम रहीम को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं राखी सावंत ने कहा कि गुरमीत राम रहीम अपनी मुंहबोली बेटी के बगैर एक पल भी नहीं रह सकता है।

ram rahim hero1

राखी ने बताया कि मैं निमंत्रण पर डेरा सच्चा सौदा गई थी। उस समय मैं उनकी उतनी अनुयायी नहीं थी। हमने वहां कुछ फोटो क्लिक कराई। उसके बाद मैं बाबा के गुफा में गई, जहां मुझे शराब ऑफर किया गया। गुफा में कई महिलाएं और पुरुष भी मौजूद थे। मैनें उनके साथ भी फोटो क्लिक कराई।

Ramrahim 2b murder case

उन्होंने कहा कि मैं उनकी अनुयायी या शिष्या तो नहीं बन पाई, लेकिन हम एक अच्छे दोस्त जरूर बन गए। राखी ने कहा कि बाबा का भक्तों में काफी प्रभाव था। वो अपनी संपत्ति से लेकर बेटियों को भी डेरा के हवाले कर देते थे। बाबा का अपने भक्तों पर बहुत रौब था।

Ramrahim rakhi sawant

राखी सावंत ने बताया कि मुझे लगता है कि बाबा और हनीप्रीत में बाप-बेटी का रिश्ता नहीं है। वो राम रहीम के नियंत्रण में थी। उसे डर है कि अगर वो पुलिस से हत्थे चढ़ गई तो बाबा के सारे राज खुल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।