राजासांसी ग्रेनेड बम धमाका : पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजासांसी ग्रेनेड बम धमाका : पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ जारी

पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर स्थित राजासांसी के नजदीक गांव अदलीवाला के निरंकारी भवन में सत्संग के दौरान

लुधियाना-अजनाला : पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर स्थित राजासांसी के नजदीक गांव अदलीवाला के निरंकारी भवन में सत्संग के दौरान हुए ग्रेनेड बम धमाके के मामले में पुलिस द्वारा बाबा राजन और सतनाम सिंह लोपोके समेत अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस द्वारा इस बारे में अधिकृत तौर पर अभी तक कोई भी जानकारी शेयर नहीं की जा रही।

सूत्रों के मुताबिक ग्रेनेड हमले की आरंभिक जांच के पश्चात स्थानीय नौजवानों की शमूलियत की संभावनाएं जताई गई थी। इसी के मध्यनजर पुलिस ने मंगलवार सुबह स्थानीय सिख कार्यकर्ताओं के घरों पर छापामारी की। गर्म ख्याली समूहों ने आरोप लगाएं है कि पंजाब पुलिस ने बिना किसी ठोस सबूत के नौजवानों को पूछताछ के लिए हिरासत में जिलया गया है। इस बारे में पंजाब पुलिस के आईजी बार्डर रेंज एस.पी.एस परमार ने बताया कि वह धमाके से संबंधित पूछताछ के लिए नौजवानों को कानूनी प्रक्रिया के तहत सम्मन देकर प्रक्रिया में शामिल कर रहे है। जानकारी के मुताबिक दल खालसा के सदस्य गुरजंट सिंह को भी हिरासत में लिया गया है।

आप नेता हरविंदर सिंह फुल्का पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया जाए- लक्ष्मीकांता चावला

इसके अतिरिक्त पुलिस ने पंजाब के सिख यूथ के प्रधान परमजीत सिंह मंड की रिहायशी स्थल पर भी छापामारी की किंतु वह उस वक्त घर में मोजूद नहीं थे। पुलिस ने उसके परिवार को हिदायतें जारी की है, जब भी वह घर संपर्क करें तो तुरंत संपर्क पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें। इसके साथ ही पुलिस ने सिख स्टूडेंट फैडरेशन से जुड़े नौजवान रंजीत सिंह दमदमी टकसाल के घर पर भी छानबीन की। उधर हमले से संबंधित गई निरंकारी जानों के बारे में दुख जाहिर करते हुए दल खालसा के प्रवक्ता कंवर पाल सिंह बिटटू ने कहा कि पुलिस द्वारा बगैर पुख्ता सबूतों के सिख नौजवानों को तंग किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त पुलिस ने एक अन्य सिख कार्यकर्ता परमजीत सिंह अकाल के साथ भी संपर्क किया, परंतु स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसको बाद में थाने में रिपोर्ट करने को कहा गया है। बिटटू ने कहा कि पुलिस और जांच एजेंसियां बिना किसी पक्षपात के हमले की जांच करनी चाहिए। इस हमले को सिर्फ सिखों और निरंकारियों के 1978 के विवाद से ही नहीं देखना चाहिए।

उन्होंने समस्त सियासी पार्टियों के नेताओं को जिम्मेदारी से काम करने और आरोपों से बचने की अपील की। उन्होंने 80वे और 90वे पुलिस की कार्यवाही से तुलना की। बिटटू ने कहा कि पुलिस की पूछताछ से उन्हें कोई समस्या नहीं लेकिन जिस हिसाब से पुलिस बिना वजह पेश आ रही है, वह गलत है।

सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।