लुधियाना-अमृतसर : अमृतसर रेल हादसे को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के लिए जालंधर डिवीजन कमीश्रर की अगुवाई में घटित की गई टीम गुरू की नगरी में नगर सुधार ट्रस्ट के कार्यालय पहुंचे, जहां टीम द्वारा दुर्घटना से संबंधित आम लोगों के बयान दर्ज किए गए।
इस जांच में अकाली-भाजपा आगुओं को शािमल ना किए जाने के रोष स्वरूप अकाली- भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व केबिनेट मंत्री पंजाब बिक्रम सिंह मजीठिया और भाजपा के सूबा प्रधान श्वेत मलिक की अगुवाई में मजिस्ट्रेट जांच का बायकाट करते हुए नगर सुधार ट्रस्ट कार्यालय के बाहर पंजाब सरकार के विरूद्ध खूब नारेबाजी की गई। उक्त नेताओं ने सूबा सरकार के दबाव के अंतर्गत मजिस्ट्रेट जांच को बंद कमरे में करवाने के आरोप लगाएं है।
ट्रेन हादसे के दौरान घायल 46 लोग अस्पतालों में उपचाराधीन
उधर अमृतसर रेल हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कर रही टीम के प्रमुख बी.पुरुसारथा डिवीजन कमीश्रर (जालंधर) का कहना है कि पंजाब सरकार के विशेष हुकमों के उपरांत यह जांच की जा रही है।
उन्होंने दावा किया कि विजय दशमी पर्व पर हुई घटना की जांच निरपक्ष और पारदर्शी होंगी। उन्होंने कहा कि आज 51 प्रत्यक्षदर्शी बयान दर्ज करवाने आएं थे, जिन्होंने हादसे से संबंधित अपनी जानकारी सांझी की है और उनके बयानों की वीडियो रिकाडिंग की जा रही है।
– सुनीलराय कामरेड