सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में राधे मां हुई नतमस्तक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में राधे मां हुई नतमस्तक

NULL

लुधियाना- अमृतसर : अकसर अखबारों और इलेक्ट्रानिक मीडिया में चर्चा का विषय बने रहने वाली एक विशेष समुह की गुरू राधे मां का कहना है कि वह स्पैशल राधे मां है और परमात्मा के बहुत करीब है। लोग उसे चाहते है तो उसे अच्छी अनुभूति होती है। राधे मां ठिठुरती ठंड और बूंदाबांदी के बीच रात अमृतसर साहिब स्थित सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में अपने चुनिंदा भगतों के संग माथा टेकने आई थी।

उन्होंने बातचीत के दौरान यह भी खुलासा किया कि वह जल्द ही अपनी जिंदगी पर आधारित एक फिल्म में नजर आएंगी। मुंबई जाने से पहले जब राधे मां से पूछा गया कि कुछ लोग उनके पहरावे का मजाक उड़ाते है और अकसर सोशल मीडिया पर उन जैसे कपड़े पहनकर लोग उनके स्टाइल की कापी करते है तो राधे मां ने कहा कि वह स्वयं एक स्टाइलिश देवी है, उसे जो अच्छा लगता है लोग उसको फालो करते है।

श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद राधे मां ने कुछ समय के लिए गुरबाणी कीर्तन श्रवण किया। राधे मां ने कहा कि वे सिर्फ गुरु घर में नतमस्तक होने आई हैं। आज वे किसी भी मुद्दे पर बात नहीं करेंगी। आज सिर्फ गुरुघर के दर्शन ही उनके लिए पहला काम हैं। राधे मां ने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद क ड़ाह प्रसाद भी लिया। इस अवसर पर राधे मां के साथ उनका सचिव टल्ली बाबा भी मौजूद थे ।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।