मोहाली घटना को लेकर भगवंत मान पर उठाए गए सवाल! यहां देखें अमरिंदर सिंह का क्यों फूटा गुस्सा... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोहाली घटना को लेकर भगवंत मान पर उठाए गए सवाल! यहां देखें अमरिंदर सिंह का क्यों फूटा गुस्सा…

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट में कहा, मोहाली में इंटेलिजेंस विंग मुख्यालय में विस्फोट

पंजाब इस समय काफी सुर्खियों में आ रहा है क्योंकि मोहाली में पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में ग्रेनेड का हमला राज्य प्रशासन पर एक चिंन्ह ला खड़ा कर दिया हैं। इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष  ने भगवंत मान की सरकार को निशाने पर ले लिया हैं। हालांकि, शिरोमणि अकाली दल ने औपचारिक तौर से यह आरोप लगाया है कि पंजाब में कानून व्यवस्था का हनन होता जा रहा हैं। इस खराब प्रशासन की वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। माहोली हिंसा को लेकर कांग्रेस ने भी मान सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।
माहोली घटना पर उठाए गए सवाल
जानकारी के मुताबिक माहोली घटना को लेकर पंजाब के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने विस्फोट से जुड़ी घटना की कठोर निंदा करते हुआ कहा कि यह सब हमारे राज्य में जो रहा है उससे सांप्रदायिकता को गहरी चोट हो सकती हैं। माहौली में जो भी विस्फोट हुआ वह सभ्य समाज को शोभा नहीं देता हैं। हालांकि, मैं इस हिंसा घटना का विरोध करता हूं और मान सरकार से आग्रह करता हू कि वह जल्द से जल्द शांति भंग करने वालों को पकड़े और राज्य में शांति कायम करें।
सुखबीर सिंह बादल ने कहा…
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि वह विस्फोट से स्तब्ध हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ”पंजाब पुलिस के खुफिया ब्यूरो मुख्यालय, मोहाली में हुए विस्फोट से स्तब्ध हूं. इससे गंभीर सुरक्षा चूक और पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति एक बार फिर उजागर हो गई है. जिम्मेदार लोगों को बेनकाब करने और दंडित करने के लिए गहन जांच की आवश्यकता है.”
अमरिंदर सिंह ने किया ट्वीट

1652178250 capture

पंजाब के  पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट में कहा, मोहाली में इंटेलिजेंस विंग मुख्यालय में विस्फोट के बारे में सुनकर हैरान हूं। शुक्र है कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। मैं सीएम भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए। जिससे की समाज में शांति पैदा हो सकें और आम जनता फिर से इकट्ठा होकर अमल का चौला पहनें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।