लुधियाना : पिछले दिनों गुरू की नगरी स्थित श्री अमृतसर साहिब में हिंदू नेता विपन कुमार कत्ल कांड के उपरांत एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण सिखों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में जेल में शिव सेना के शीर्ष नेता सुधीर सूरी को शुक्रवार जिला एवं सैशन जज श्री बीके गोयल की अदालत द्वारा जमानत प्रदान कर दी गई।
जिस कारण वह जमानत भरने के पश्चात देर रात जेल से रिहा हुए। जमानत अर्जी सुधीर सूरी ने अपने वकील द्वारा जिला एवं सैशन जज की अदालत में पिछली 17 नवंबर को दायर की थी। जिस पर अब तक 4 बार तिथियां पड चुकी थी। सूरी की रिहाई की मांग को लेकर पंजाब के अलग अलग शहरों बटाला, गुरदासपुर, मोगा, अमृतसर समेत लुधियाना, जालंधर में प्रदर्शन किए जा रहे थे।
शिव सेना से संबंधित सुधीर सूरी के खिलाफ यह मामला अमृतसर स्थित पुलिस स्टेशन राम बाग की पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था और वह तभी से पठानकोट की जेल में बंद थे। इसी संबंधी शिव सेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन ने बताया कि शिव सेना नेता सुधीर सूरी की रिहाई के उपरांत उनका स्वागत करने के लिए लुधियाना स्थित सर्किट हाउस में आज अढाई बजे सममान समरोह रखा गया है।
इससे पहले मोगा व गुरदासपुर में भ्भी सूरी का हिंदू नेताओं ने स्वागत किया और साथ ही सरकार को चेताया कि एक विशेष समुदाय के उकसाने मात्र से हिंदू नेताओं के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किये जा रहे है। जिनके खिलाफ आगामी दिनों में रूप रेखा बनाई जाएगी । इस दौरान गुरदासपुर व मोगा इत्यादी में सूरी की रिहाई की मांग को लेकर शिव सैनिकों द्वारा की जा रही भूख हडतालें समाप्त कर दी गई। लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
– सुनीलराय कामरेड