गैंगस्टर के कांग्रेस में शामिल होने पर पंजाब की सियासत गर्माई, महारानी परनीत कौर ने दी यह सफाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गैंगस्टर के कांग्रेस में शामिल होने पर पंजाब की सियासत गर्माई, महारानी परनीत कौर ने दी यह सफाई

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के जिले में पिछले दिनों हुई एक जनसभा के दौरान गेंगस्टार के कांग्रेस में

लुधियाना-पटियाला : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के जिले में पिछले दिनों हुई एक जनसभा के दौरान गेंगस्टार के कांग्रेस में शामिल होने पर सियासी भूकंप आ गया। पंजाब के पूर्व अकाली मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा ने कहा कि कांग्रेस गेंगस्टारों को पनाह दे रही है। जबकि दूसरी तरफ महारानी परनीत कौर ने आज स्पष्ट किया कि कांग्रेस में गेंगस्टार शामिल होना ना ही विचारनीय है और ना ही नजरअंदाज करने योगय। कांग्रेस में अपराधियों को सहन नहीं किया जाएगा।

अकाली नेता सुरजीत सिंह रखड़ा ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि पंजाब के माहौल को खराब करने की साजिशें रचाई जा रही है। परनीत कौर को इतना भी पता नहीं कि उनके साथ सीट पर बैठा शख्स एक बड़ा गेंगस्टार है।

लोकसभा चुनाव : डेरा समर्थक सियासी फतवे पर चढ़ाएंगे वोटों के ‘ फूल ’

बताया जाता है कि गैंगस्टर रणदीप सिंह खरोड़ अपने समर्थकों के साथ पटियाला मेें पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हुआ था। इसके बाद विरोधी दलों के नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया। विवाद काफी बढ़ गया तो सोमवार को परनीत कौर सामने आईं और पूरे मामले पर सफाई दी। परनीत कौर ने कहा कि राजनीति का आपराधीकरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों को लेकर हमारी पार्टी जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है।

परनीत कौर ने कहा कि चुनाव का दौर है और इस समय बहुत लोग विभिन्न पार्टियों की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। ऐसे समय में कौन-कौन से लोग किस प्रवृति से हैं, इसकी जांच करना बहुत ही मुश्किल काम है। उन्होंने कहा कि यह मामला अब उनके ध्यान में आ गया है और इसकी अब जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, हम सिर्फ अपनी पार्टी की ही बात नहीं कर रहे हैं। आपराधिक प्रवृति से जुड़े किसी भी व्यक्ति को किसी पार्टी में कोई स्थान नहीं मिलना चाहिए। इस दौरान परनीत कौर ने भाजपा और अकाली दल को भी नसीहत दी कि अपराध से जुड़े लोगों को पार्टी में शामिल करने से परहेज करें।

जानकारी के मुताबिक पिछले हफते हुए कार्यक्रम में गैंगस्टर एसके रणदीप सिंह खरोड़ अपने 1500 समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल हुआ था। इस कार्यक्रम में सनौर के हलका इंचार्ज हरिंदरपाल सिंह हैैरी पाल भी मौजूद थे। परनीत कौर ने कहा कि रणदीप सिंह नाम के गैंगस्टर को किसी भी कीमत पर कांग्रेस का सदस्य बने रहने की आज्ञा नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गलत तरीकों से राजनीति में आने वाले अपराधियों को कांग्रेस में रत्ती भर भी सहन नहीं किया जाएगा।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।