अब परतें खुलेंगी पंजाब के आर एस एस नेता रविंद्र गोसाई कत्ल केस की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब परतें खुलेंगी पंजाब के आर एस एस नेता रविंद्र गोसाई कत्ल केस की

NULL

लुधियाना-एस.ए.एस. नगर : आज पंजाब पुलिस द्वारा विशेष सख्त सुरक्षा प्रबंधों के अंतर्गत लुधियाना के आर एस एस नेता रविंद्र गोसाई कत्ल के मामले में मोहाली की विशेष अदालत में एन आई ए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) द्वारा एन आर आई जगतार सिंह जौहल समेत 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह आरोपी टारगेट किलिंग के मामले को लेकर पंजाब की अलग-अलग जेलों में जिनमें नाभा, पटियाला, संगरूर, रोपड़ और लुधियाना व गुरदासपुर तक जेले शामिल है, में बंद है। इनके अतिरिक्त 4 अन्य आरोपियों को भगौड़ा करार दिया गया है और एक मुलजिम तलजीत सिंह जिमी को इस केस में डिस्चार्ज करने की अर्जी दाखिल की गई है।

एन आई ए के वरिष्ठ प्रॉसिक्यूटर सुरिंद्र सिंह का कहना है कि सुरक्षा कारणों के चलते इस मामले में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता किंतु उन्होंने उम्मीद अवश्य जताई कि पंजाब के आर एस एस नेता रविंद्र गोसाई हत्या कांड के अधिकांश रहस्यों से पर्दा अवश्य उठेंगा। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हुए थे और समस्त कोर्ट कोम्पलैक्स को पुलिस छावनी में तबदील किया हुआ था। उक्त सभी आरोपियों की अगली तारीख 22 मई रखी गई है।

उक्त आरोपियों पर आरोप है कि वारदात में शामिल शूटरों को इनमें से कुछ लोगों ने हथियार मुहैया करवाएं थे। इस कत्ल केस में एन आई ए की ओर से हरदीप सिंह शेरा उर्फ पहलवान के चचेरे भाई अमनिंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह, रविपाल और अमित कुमार को भी पिछले 4 दिन पहले रिमांड पर लिया गया था। एन आई ए के वकील ने तर्क भी दिए कि उक्त चारों आरोपियों ने इस केस में वारदात को अंजाम देने वाले शेरा और बगा की मदद की थी।

अमनिंद्र सिंह इस केस में पहले से ही गिरफतार शेरा का चचेरा भाई है और रविपाल अमनिंद्र का रिश्ते में साला लगता है। इस केस में नामजद किए गए कुल आरोपियों में हरदीप सिंह शेरा उर्फ पहलवान, रमनदीप सिंह कनाडियन, जगतार सिंह जगी जौहल, पहाड़ सिंह, धर्मेंद्र सिंह गुगनी, अनिल काला, रविपाल, मनप्रीत सिंह, परवेज मलूक व अमरेंद्र सिंह सहित सभी आरोपी है। जबकि इनमें से एक आरोपी हरमिंद्र सिंह मिंटू जोकि नाभा जेल ब्रेक कांड में नामजद था की जेल में दिल का दौरा पडऩे से मौत हो चुकी है।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।