कश्मीर का पंजाब ड्रग कनेक्शन उजागर, फ्रूट पेटियों छिपाकर लाई चूरा पोस्त बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर का पंजाब ड्रग कनेक्शन उजागर, फ्रूट पेटियों छिपाकर लाई चूरा पोस्त बरामद

NULL

लुधियाना : लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट ने जम्मू-कश्मीर से आने वाले फ्रूट की आड में पंजाब में ड्रग्स की सप्लाई के मामले का पर्दाफाश किया है तथा कश्मीर के कुलगाम के रहने वाले दो फ्रूट व्यापारियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 106 किलो चूरा पोस्त बरामद की है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए एडीसीपी कुलदीप शर्मा व एसीप रमणदीप भुल्लर ने बताया कि सदर पुलिस ने झांडे रोड पर नाकेबंदी के दौरान दो व्यक्तियों को देखा जोकि फ्रूट की तीन पेटियों पर बैठे हुए थे। जब इन्होंने पुलिस को देखा तो यह दौड गये लेकिन पुलिस ने पीछा करके इन्हें काबू कर लिया। जिसमें पूछताछ दौरान इनकी पहचान वसीम अहमद लोन पुत्र मुहममद रजाब लोन व बिलाल अहमद लोन पुत्र गुलाम नबी लोन निवासी नगाम पोस्ट आफिस व थाना डीएच पौरा जिला कुलगाम जममू-कश्मीर के रूप में हुई। जब पुलिस ने इनकी पेटियों की तलाशी ली तो फ्रूट के नीचे नीले रंग के दो प्लास्टिक के लिफाफों में भुक्की बरामद हुई।

जिसका वजन तीस किलो था। जिस पर इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जबकि पुलिस ने इनसे और पूछताछ की तो इनकी निशानदेही पर किसान कोल्ड स्टोर सलीम टाबरी लुधियाना में स्टोर की गई फ्रूट की 9 पेटियों में से 76 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने इन्हें अदालत में पेश करके इनका दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है तथा इन्होंने पूछताछ में माना कि वह कश्मीर से भुक्की चूरा पोस्त की खेती करने वाले गरीब किसानों से लाकर पंजाब में बेचते थे।

एक अन्य मामले में पुलिस ने अब्दुल काईम शेख हाल निवासी थाना लाडूवाल गांव नूरपुर बेट को काबू करे उसके कब्जे से तीन सौ ग्राम अफीम बरामद की है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।