दो वर्षों में विकास की पटरी पर लौट आएगा पंजाब : मनीष तिवारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दो वर्षों में विकास की पटरी पर लौट आएगा पंजाब : मनीष तिवारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार राज्य के सर्वपक्षीय विकास

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार राज्य के सर्वपक्षीय विकास के लिए तत्पर है और आने वाले दो वर्षों में राज्य फिर विकास की पटरी पर लौट आएगा। तिवारी बंगा विधानसभा क्षेत्र के उच्चा लधाना, गुनाचौर, हकीमपुरा, भरौली के दौरे के अवसर पर जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। 
तिवारी ने कहा कि पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लोगों की समस्याओं को दूर करने की दिशा में बहुत सारे कदम उठाए हैं। इसके तहत जहां किसानों की कर्ज माफी की गयी है, रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं, नशे की समस्या पर लगाम लगाई गयी है।

PMC घोटाले के लिए मनजिंदर सिंह सिरसा ने RBI को ठहराया जिम्मेदार

इसके साथ ही आने वाले दो सालों में राज्य एक बार फिर से विकास की पटरी पर लौट आएगा। जिसे अकाली भाजपा सरकार ने पिछाड़ दिया था। इस दौरान उन्होंने गांव ह़कीमपुरा के अमीर इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि इस पवित्र धरती के विकास के लिए पंजाब सरकार द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया है। इस अवसर पर तिवारी के साथ सतवीर सिंह पल्लीझक्की, तरलोचन सिंह सूंद, मोहन लाल, पवन दीवान, राजेंद, ठेकेदार, डॉ हरप्रीत कैंथ, रघुवीर बिल्ला और राजीव शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।