पंजाब : दिनहदहाड़े तीन नकाबपोश लुटेरों द्वारा एक्सिस बैंक की शाखा से साढ़े सात लाख रूपए लूटे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब : दिनहदहाड़े तीन नकाबपोश लुटेरों द्वारा एक्सिस बैंक की शाखा से साढ़े सात लाख रूपए लूटे

NULL

लुधियाना- शाहबाजपुर : थाना भिखीविंड के गांव घुरकविंड में एक्ससिस बैंक की एक शाखा से एक मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात नौजवानों लुटेरों ने हथियारों की नोंक पर करीब साढ़े सात लाख रूपए लूटकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नौजवान जिन्होंने अपने मुंह और सिर कपड़े से लपेटे हुए थे, अचानक बैंक के अंदर दाखिल हुए और दाखिल होते ही उन्होंने हाथों में थामे हुए हथियारों से हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दी और उक्त लुटेरों ने हथियार की नोंक पर ही बैंक में मौजूद स्टाफ कर्मचारियों और ग्राहकों को एक तरफ चले जाने का हुकम सुना दिया और लुटेरों ने बैंक के कैशियर के सिर पर पिस्तौल तानते हुए उससे करीब साढ़े सात लाख रूपए लूट लिए और लुटेरों ने जाते समय बैंक मैनेजर का मोबाइल फोन भी छीन लिया।

घटना पश्चात मिली जानकारी उपरांत पुलिस द्वारा इलाके की घेराबंदी करके लुटेरों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। यह भी पता चला है कि समस्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और पुलिस के उच्च अधिकारियों समेत एस पी डी तिलक राज द्वारा इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को जल्द गिरफतार करने का दावा किया गया है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।