पंजाब में तेज रफ़्तार का कहर : कार पेड़ से टकराने उपरांत पति-पत्नी समेत 2 बच्चियों की हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब में तेज रफ़्तार का कहर : कार पेड़ से टकराने उपरांत पति-पत्नी समेत 2 बच्चियों की हुई मौत

हादसे में पूरा परिवार हालाक, एक युवती और दो औरतें भी जख्मी , कार पेड़ से टकराने उपरांत

लुधियाना-फतेहगढ़ साहिब : सरहिंद-पटियाला राजमार्ग पर बाद दोपहर 3 बजे के करीब गांव रूडक़ी के नजदीक एक कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई, जिस कारण 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और 2 बच्चे शामिल है। इस हादसे में 3 लोग जख्मी हुए है। जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त कार पटियाला से लुधियाना को जा रही थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसीपी रवतेज ग्रेवाल और इलाका पुलिस प्रभारी प्रदीप सिंह बाजवा अन्य पुलिस मुलाजिमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कार्यवाही में जुटे है और लाशों का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इस हादसे से संबंधित मृतकों के नजदीकी रिश्तेदारों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।

बताया जा रहा है कि गांव रूडक़ी के नजदीक एक डिवाइडर कार सडक़ के किनारे लगे पेड़ में टकराकर पति-पत्नी समेत दो बच्चियों की उस वक्त मौत हो गई, जब मृतक की बहन निक्की, मासी और एक छोटी बच्ची गंभीर जख्मी हुए है, जिनको सिविल अस्पताल फतेहगढ़ में दाखिल करवाया गया है। डॉक्टरों ने दो की हालत गंभीर देखते हुए चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।

एसएचओ प्रदीप बाजवा के मुताबिक 30 वर्षीय सुनील नामक अपनी कार पीबी 10 एफपी 5427 मेें सवार होकर अपनी पत्नी सोनिया, 6 वर्षीय मानसी और 6 माह के बच्ची दीया समेत बहन निक्की और एक छोटी बच्ची के साथ मासी समेत कलयात हरियाणा के एक समारोह से घर वापिस लुधियाना जा रहे थे जब उनकी कार अचानक सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर सुनील, सोनिया और दीया और मानसी की मौत हो गई जबकि उनकी मासी और एक छोटी बच्ची जख्मी हुए है। मौके पर राहगिरी रंजीत सिंह के मुताबिक यह गाड़ी पटियाला साइड से आ रही थी कि अचानक टकरा गई, जिससे यह हादसा घटित हो गया।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।