पंजाब : सुखबीर सिंह बादल ने मुकेरियां में अवैध बालू खनन का लगाया आरोप, कहा- अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं के बीच है सांठगांठ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब : सुखबीर सिंह बादल ने मुकेरियां में अवैध बालू खनन का लगाया आरोप, कहा- अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं के बीच है सांठगांठ

शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को आरोप लगाया कि पंजाब

शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने शनिवार को आरोप लगाया कि पंजाब के होशियारपुर जिले के मुकेरियां में अवैध बालू खनन किया जा रहा है। बादल ने मुकेरियां (mukeriyaan) का औचक दौरा किया और वहां पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि अवैध खनन के पीछे कुछ अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं के बीच सांठगांठ है।

बादल ने एक ट्वीट में कहा, “खनन माफिया की स्तब्ध करने वाली स्थिति। ब्यास के बाद मुकेरियां गया और पहली बार देखा कि कैसे माफिया ने 200 फुट तक रेत निकाली है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री सरकारिया को पंजाबियों को बताना चाहिए कि कौन सा कानून 200 फुट तक रेत निकालने की अनुमति देता है? आधिकारिक तौर पर यह सीमा केवल 10 फुट है।”
उन्होंने कहा, “दो दिन पहले जब हमने ब्यास में अवैध खनन का पर्दाफाश किया, तो खनन सचिव ने इसे सही ठहराया। मैं इंतजार कर रहा हूं कि सरकार मुकेरियां में अवैध गतिविधि को कैसे जायज ठहराएगी। हम मुकदमों से नहीं डरते। कांग्रेस सरकार मेरे खिलाफ 10 मामले दर्ज कर सकती है लेकिन मैं पंजाबियों के हितों की रक्षा करना जारी रखूंगा।
गौरतलब है कि 30 जून को शिअद प्रमुख ने अमृतसर में ब्यास नदी तट का दौरा किया था और तब भी इसी तरह के आरोप लगाए थे। हालांकि तब, राज्य के खनन विभाग ने बादल के आरोपों को खारिज कर दिया था। एक जुलाई को, अमृतसर पुलिस ने बादल और दो अन्य अकाली नेताओं पर आईपीसी की धारा 188 और 506 सहित विभिन्न धाराओं तथा महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।