लुधियाना-अमृतसर : गुरू की नगरी अमृतसर के नजदीक स्थानीय कस्बा चौगावां-अजनाला रोड़ पर स्थित कामरेड दलीप सिंह टपियाला यादगारी स्मारक के सामने निरंकारी मिशन द्वारा पिछले कई सालों से होने वाले सप्ताहिक सत्संग को हमेशा के लिए बंद करवाने और मिशन द्वारा चौगावां में ही एक एकड़ जमीन- जायदाद खरीदकर निरंकारी भवन बनाए जाने के विरोध आज अलगअलग सिख संगठनों के आगुओं की अध्यक्षता में सैकड़ों सिखों ने जोरदार रोष प्रदर्शन किया और निरंकारियों द्वारा किए जा रहे सत्संग को हमेशा के लिए बंद करवाने का पंजाब सरकार और जिला प्रशासन को अपील की।
खालसा संघर्ष जत्थेबंदी के प्रमुख बाबा गजन सिंह मोड़ोकलां की अध्यक्षता में सिखों के हुए इकटठ को संबोधित करते हुए सरबत खालसा के सिंह साहिब और दमदमी टकसाल अजनाला के प्रमुख जत्थेदार भाई अमरीक सिंह अजनाला, बाबा सुरिंद्र सिंह योद्धपुरिया, भाई रंजीत सिंह सत्कार कमेटी पंजाब, गुरसेवक सिंह प्रधान श्याम सिंह एकेडमी, बाबा राजन सिंह आदि प्रवक्ताओं ने एक ही सुर में स्पष्ट कहा कि सिखों के विरूद्ध घिनौना प्रचार करने की किसी भी शख्स या समूह को इजाजत नहीं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन द्वारा कस्बा चौगावां में जो भवन बनाए जाने की तैयारियां चल रही है, उसको किसी भी हालात में नहीं बनने दिया जाएंगा और आगे से सप्ताहिक सत्संग को भी यहां नहीं होने दिया जाएंगा।
चौगावां में बड़ी गिनती में सिखों को इकटठे होते देख और निरंकारियों के मध्य होने वाली किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए डीएसपी अजनाला, पुलिस स्टेशन लोपो के प्रमुख व अन्य थानों की रिजर्व फोर्स भारी संख्या में पुलिस छावनी के रूप में तबदील करके तैनात कर दी गई है।
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।