पंजाब : अलीशेरा में छाया मातम, इकट्ठी जली एक ही परिवार के 4 सदस्यों की चिताएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब : अलीशेरा में छाया मातम, इकट्ठी जली एक ही परिवार के 4 सदस्यों की चिताएं

NULL

लुधियाना-संगरूर : नजदीकी गांव अलीशेरा खुर्द में आज उस वक्त हाहाकार मच गई जब एक सडक़ दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की लाशें एक साथ गांव में पहुंची। चारों का गांव के ही शमशान घाट में समूहिक अंतिम संस्कार कर दिया गया। मातम के दौरान अंतिम संस्कार के वक्त आसपास के दर्जनों गांवों के पहुंचे लोगों की आंखें नम थी।

गरीब परिवार से संबंधित उक्त मृतक संगरूर में अपने नजदीकी रिश्तेदार के समागम में हिस्सा लेने के लिए गांव अलीशेरा से चले ही थे कि कुछ दूर सडक़ पर होनी ने इन्हें घेर लिया। धनोला की तरफ एक शादी समारोह से वापिस आ रहे स्र्कोपियों सवार कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और मानसा-बरनाला की सरहद पर उक्त गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और मोटरसाइकिल सवार उक्त लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही दम तोड़ गए।

इस हादसे में मृतक परिवार का प्रमुख गुरतेज सिंह काफी समय से गांव अलीशेरा खुर्द अपने ससुराल रह रहा था। क्योंकि उसके ससुराल परिवार में कोई लडक़ा नहीं था। इस हादसे में मारी गई मासूम बच्चियां वीरपाल कौर और किरनजीत कौर भी गुरतेज सिंह ने अपनी सालियों से गोद ली थी क्योंकि मृतक गुरतेज सिंह और उसकी मृतक पत्नी कुलवंत कौर के घर औलाद नहीं थी।

इसके स्र्कोपियों गाड़ी में सवार पांचों लोग भी जख्मी हुए है, जिनमें से कार चालक लाल सिंह की हालत गंभीर देखते हुए चंडीगढ़ स्थित पीजीआई रेफर कर दिया गया है जबकि बाकी को शहर के अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है ।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।