पंजाब : सज्जा मेरे दाते दा दरबार... सच्चखंड श्री दरबार साहिब में तारें जमीं पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब : सज्जा मेरे दाते दा दरबार… सच्चखंड श्री दरबार साहिब में तारें जमीं पर

NULL

गुरू की नगरी अमृतसर के संस्थापक चौथे गुरू श्री रामदास जी के पावन प्रकाश पर्व के दौरान सच्चखंड दरबार साहिब की पावन रूहानियत को देखकर तारें जमीं पर होने का अदभुत अहसास होता है। श्री हरिमंदिर साहिब की अलौकिक छठा देखने के लिए देश-विदेश से लाखों की भीड़ संगत के रूप में माथा टेकने चली आती है।

एसजीपीसी के सचिव डॉ रूप सिंह और प्रबंधक सुलखन सिंह भगाली ने बताया कि इस बार पावन सच्चखंड दरबार को सजाने के लिए 13 करोड़ की एलईडी लाईटें लगाई गई है। रात को आस्था के केंद्र का अदभुत और अलौकिक नजारा देखने योगय है।

हालांकि दिन में भी सच्चखंड की सजावट पर 8 देशों से 600 क्विंटल अलग-अलग प्रकार के किस्मों के रंग-बिरंगे फूलों से भी सुशोभित किया गया है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।