Punjab: पंजाब पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, 10 किलो हेरोइन जब्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Punjab: पंजाब पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, 10 किलो हेरोइन जब्त

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को यहां बताया कि पंजाब पुलिस ने सीमा पार तस्करी के खिलाफ

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को यहां बताया कि पंजाब पुलिस ने सीमा पार तस्करी के खिलाफ एक और सफलता हासिल करते हुए दो ड्रग तस्करों को उनके कब्जे से 10 किलो हेरोइन बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गुरदासपुर के थामन गांव के हर्षदीप सिंह और गुरदासपुर के शाहूर कलां गांव के सरवन सिंह उर्फ सब्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो .30 बोर की विदेशी पिस्तौल, चार मैगजीन और 180 कारतूस भी बरामद किए हैं। तीन दिन पहले पुलिस ने दो सरगनाओं की गिरफ्तारी के साथ एक सीमा पार ड्रग तस्करी कार्टेल का भंडाफोड़ किया था और उनके कब्जे से 10 किलो हेरोइन और एक अत्याधुनिक ड्रोन बरामद किया।
Punjab:13 किलो हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर काबू, एक-एक किलो के थे पार्सल,  सीआईए अमृतसर को मिली बड़ी सफलता - Punjab Police Arrested 2 Persons From  Rajasthan Recovered 13 Kilo Heroin - Amar Ujala Hindi News Live
डीजीपी ने कहा कि इनपुट्स के बाद काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) पठानकोट की पुलिस टीमों ने थमन गांव के पास एक विशेष अभियान चलाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जब वे पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा धकेले गए ड्रग्स और हथियारों की खेप को गुरदासपुर में सीमा चौकी (बीओपी) चौतरा पर पाइप की मदद से वापस अपने घर ले जा रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर रहमत मियां के संपर्क में थे।
एआईजी पठानकोट अमरजीत सिंह बाजवा ने कहा कि आरोपी सरवन एक कुख्यात ड्रग तस्कर है और 2018 में जमानत से पहले सात साल की कैद भी काट चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।