Punjab: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, लोगों की सुरक्षा के लिए 20 मार्च तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Punjab: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, लोगों की सुरक्षा के लिए 20 मार्च तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस एक्शन मोड़ में है। किसी भी वक्त अमृतपाल

वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस एक्शन मोड़ में है। किसी भी वक्त अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की जा सकती है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।बता दें पंजाब में जो इंटरनेट सेवा पहले रविवार दोपहर 12 बजे तक बंद की गई थी उसे अब 20 मार्च तक कर दिया गया, यानि अब 20 मार्च तक पंजाब में इंटरनेट बंद रहने वाला है।पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। 
Punjab Govt Extends Internet Ban All Mobile Internet Services SMS Suspended  Till March 20 Public Safety | Punjab Internet Ban: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला,  लोगों की सुरक्षा के लिए 20 मार्च
आपको बता दें कि पंजाब में इंटरनेट सेवा के साथ-साथ बस सेवा को भी बंद किया गया है।राज्य में माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ की आशंका चलते पंजाब रोडवेज की बसों को भी बंद किया गया है। सरकारी आदेशों के अनुसार दो दिन के लिए यानि सोमवार और मंगलवार को पनबस की कोई बस नहीं चलेगी। 
ajnala violence action against pro khalistan adds arm licence cancelled -  अजनाला हिंसा के बाद अमृतपाल सिंह पर शिकंजा, 9 साथियों के हथियारों के  लाइसेंस रद्द
इतना ही नहीं अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर किसी भी घटना से निटपने के लिए पूरे पंजाब में पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वो पाकिस्तान से सोशल मीडिया के जरिए भेजी जा रही झूठी जानकारियों पर यकीन ना करें।ऐसे में पंजाब सरकार ने पहले ही साफ किया है कि अमृतपाल अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है और पंजाब में हालात सामान्य हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।