पंजाब : पीआरटीसी ने वापस लिया भिंडरावाले की तस्वीरें हटाने संबंधी निर्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब : पीआरटीसी ने वापस लिया भिंडरावाले की तस्वीरें हटाने संबंधी निर्देश

पेप्सु सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) ने अपनी बसों से उग्रवादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले और पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत

पेप्सु सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) ने अपनी बसों से उग्रवादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले और पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के दोषी जगतार सिंह हवारा की तस्वीरें हटाने संबंधी निर्देश वापस ले लिया है। पीआरटीसी ने कई सिख संगठनों की ओर से विरोध जताए जाने के बाद यह कदम उठाया।
अकाली (अमृतसर ) ने पटियाला पीआरटीसी  मुख्यालय के बाहर किया था प्रर्दशन 
शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सदस्यों ने सोमवार को पटियाला में पीआरटीसी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था।
सरकार द्वारा संचालित परिवहन निगम ने छह जुलाई के अपने पत्र में बसों से भिंडरावाले और हवारा की तस्वीरें हटाने का निर्देश दिया था। पांच दिन बाद एक अन्य पत्र में पीआरटीसी ने कहा कि कुछ धार्मिक संगठनों ने उसके पिछले पत्र को लेकर आपत्ति जतायी और उनकी भावनाएं आहत होने का दावा किया है। इसके मद्देनजर पीआरटीसी ने अपना छह जुलाई का पत्र वापस ले लिया है।
आपको बता दे कि पंजाब में आप की सरकार आने के बाद से ही लागातार खालीस्तान की मांग जोर पकड़ रही हैं। कई मुद्दो पर वर्तमान सरकार खालीस्तान सर्मथकों के आगे बेबस नजर आती हैं। एक्सपर्ट बताते हैैं कि अगर पंजाब में ऐसा ही चलता ही रहा तो पंजाब जैसे राज्य में खालिस्तान जैसा आतंकवादी संगठन फिर से अपने पैस पसार सकता हैं। जो फिर पंजाब को आग व वैमनस्य के हवाले कर सकता हैं। जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता हैं । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।