पंजाब पुलिस ने डेरा समर्थक प्रेमियों के घरों और दफ्तरों पर शुरू की छापेमारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब पुलिस ने डेरा समर्थक प्रेमियों के घरों और दफ्तरों पर शुरू की छापेमारी

NULL

लुधियाना : साध्वी यौन शोषण मामले में घिरे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के फैसले पर अदालत ने अपना रूख साफ करना है, उसी फैसले के मध्यनजर पंजाब पुलिस ने भी कानून व्यवस्था को काबू में रखने की खातिर कड़े सुरक्षा प्रबंध शुरू कर दिए है। पंजाब के मालवा इलाके में डेरा सिरसा प्रमुख समर्थकों का काफी जमावड़ा है। बठिण्डा, मोगा, फरीदकोट, फिरोजपुर और संगरूर के इलाके में जहां अधिकांश संख्या में डेरा समर्थक पाएं जाते है वही माझा इलाके में डेरा विरोधी गर्मख्याली सिख नेताओं की भी कमी नही। जानकारी अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र जिला फिरोजपुर और बठिण्डा में डेरा प्रेमियों पर काफी कड़ी नजर रखी जा रही है।

सीआईडी और गुप्तचर विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट का फैसला आने पर डेरा प्रेमी पंजाब और हरियाणा में हुड़दंग कर सकते है। हालात को काबू में करने के लिए डेरा प्रेमियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार नाम चर्चा के नाम पर अधिकांश डेरा समर्थक नौजवान अपने-अपने घरों की महिलाओं और विशेषकर बच्चों को इकटठा करके डेरों में जमावड़ा कर रहे है। फिलहाल पंजाब पुलिस ने नए भर्ती किए मुलाजिमों को डेरों के बाहर तैनात करना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई बार पंजाब में डेरा प्रेमियों ने हिंसक घटनाएं की है, इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है ताकि कोई शरारती तत्व नुकसान ना कर पाएं। पंजाब के कई जिलों में पुलिस ने अपनी अतिरिक्त कम्पिनयों को तैनात कर दिया है।

उधर डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम के एक हफते बाद होने वाले फैसले को लेकर सिखों में काफी रोष पाया जा रहा है। उनका कहना है कि डेरा प्रमुख के पैरोकार और सिखों में कही ना कही भूतकाल में टकराव होता रहा है। जंडियाला में नामचर्चा को लेकर टकराव वाला माहौल बनने की सूचना सामने आई है। रविवार के दिन बलविंद्र सिंह के घर में नाम चर्चा संबंधित कार्यक्रम होने की सूचना मिलते ही सिख जत्थेबंदियों और पुलिस प्रशासन में हलचल दिखाई दे रही है। गांव के सरपंच गुरदीप सिंह ने बताया कि हमने प्रशासन और पुलिस को सूचना दे दी है कि इस कार्यक्रम को किसी ना किसी प्रकार से रोका जाएं अन्यथा गांव में माहौल खराब हो सकता है। श्री गुरू ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी के प्रमुख सेवादार बलवीर सिंह मूछल ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के हुकमों पर प्रत्येक सिख पहरा देंगा और यह समागम किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएंगा।

एसएसपी अमृतसर देहात परमपाल सिंह ने बताया कि प्रशासन को अभी इस सबंध में कोई जानकारी नहीं है परंतु अमन शांति रखने के लिए गांव के सरपंच से बातचीत की जाएंगी। उनका यह भी कहना है कि पुलिस इस बात का यकीन बनाएंगी कि गांव में शांति का माहौल बना रहें और किसी भी का कोई लड़ाई-झगड़ा ना हो। उधर नामचर्चा करवा रहे बलविंद्र सिंह ने कहा कि हमें ऊपर डेरे से जो हुकम होगा उसी अनुसार कार्यक्रम बनाया जाएंगा। इस बात को लेकर गांव में तनाव का माहौल है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले पटियाला और फिरोजपुर के इलाकों में नामचर्चा बंद करवाने से माहौल खराब होने का मामला सामने आया था। नाम चर्चा को सिख नौजवानों ने जबरी बंद करवाया था।

सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।