पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का साथी पप्पलप्रीत गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का साथी पप्पलप्रीत गिरफ्तार

खालिस्तान का समर्थन कर रहे अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

खालिस्तान का समर्थन कर रहे अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अमृतपाल के करीबी सहयोगी पपलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पपलप्रीत को पंजाब पुलिस ने एक अभियान में गिरफ्तार किया जिसमें खुफिया ईकाई भी शामिल थी।
amritpal and poappal preet 1 2
पुलिस ने बताया कि पपलप्रीत को अमृतपाल का गुरु माना जाता है और वह कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। पंजाब पुलिस द्वारा खालिस्तान समर्थकों और उनके सहयोगियों के खिलाफ 18 मार्च को शुरू की गई कार्रवाई के दिन से ही अमृतपाल और पपलप्रीत फरार थे। गौरतलब है कि 18 मार्च को कट्टरपंथी उपदेशक जालंधर में वाहन और हुलिया बदलकर पुलिस के शिकंजे से बचकर फरार होने में सफल रहा था।
सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई
अमृतपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ समुदायों में द्वेष पैदा करने, हत्या की कोशिश, पुलिस कर्मियों पर हमला और सरकारी अधिकारियों को कर्तव्य निर्वहन करने से रोकने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।