Punjab News: नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, एक शख्स गिरफ्तार, 2 AK-56 राइफल बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Punjab News: नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, एक शख्स गिरफ्तार, 2 AK-56 राइफल बरामद

पंजाब पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है। उन्होंने राज्य में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI)

पंजाब पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है। उन्होंने राज्य में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) के समर्थन से चल रहे नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और इस गिरोह के मुख्य सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से विस्फोटक एवं हथियार बरामद किए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रन तारन जिले के राजोक गांव के निवासी योगराज सिंह उर्फ योग के रूप में की गयी है। इस मॉड्यूल को  पाकिस्तान स्थित हरविंदर सिंह रिंडा, इटली का हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी तथा कनाडा का लखबीर सिंह उर्फ लांडा मिलकर चला रहे थे।
गैरकानूनी गतिविधियों को दे रहे थे अंजाम 
पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने  बताया कि त्योहारों के मद्देनजर पंजाब पुलिस ने  गैर सामाजिक तत्वों के खिलाफ निगरानी कड़ी कर दी है, जिसके तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इसके अलावा पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े पांच और लोगों की पहचान की है,  जो पंजाब तथा आसपास के राज्यों में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) , अमृतसर ग्रामीण, स्वप्न शर्मा ने बताया कि इन्हें पकड़ने के लिए एक तलाश अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘लांडा-रिंडा आतंकी मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ करना पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है।
तस्करी का जिम्मा संभालता था योगराज
डीजीपी यादव ने एक  बयान में कहा,  पुलिस ने आरोपियों के पास से एक टिफिन बॉक्स में IED, 2 AK-56 राइफल, एक पिस्तौल और 2 किलो हेरोइन जब्त की है। यादव ने कहा कि इस मॉड्यूल का मुख्य सदस्य योगराज  है और कम से कम पांच आपराधिक मामलों में केंद्रीय प्रवर्तन एजेंसियों तथा राज्य पुलिस को उसकी तलाश थी। उन्होंने बताया कि शुरुवाती  जांच से पता चला है कि रिंडा, लांडा, हैप्पी और जेल में बंद तरन तारन के तस्कर गुरपतिवार के इशारे पर विस्फोटक-मादक-हथियार पदार्थ की सीमा पार तस्करी का जिम्मा योगराज संभालता था। वह हथियारों एवं मादक पदार्थ की खेप को आगे पहुंचाने में सक्रिय था। SSP शर्मा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है तथा जल्द ही विस्फोटकों तथा हथियारों की और बरामदगी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।