Punjab News: रेड लाइट पर भीषण हादसा, 10 वाहनों को दूध के टैंकर ने मारी टक्कर
Girl in a jacket

Punjab: रेड लाइट पर भीषण हादसा, 10 वाहनों को दूध के टैंकर ने मारी टक्कर

Punjab News

Punjab News: हादसा टैंकर के ब्रेक फेल होने से हुआ है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए वाहन को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम शुरू कर दिया और आवाजाही शुरू करवाई।

Highlights

  • लंधर में पठानकोट चौक पर भीषण हादसा
  • 10 वाहनों को दूध के टैंकर ने मारी टक्कर
  • ब्रेक फेल होने से हादसा

हादसे में कई को आई चोट

पंजाब के जालंधर में पठानकोट चौक के पास एक तेज रफ्तार दूध वाले टैंकर अनियंत्रित होकर करीब 10 गाड़ियों को टक्कर मार दी। घटना में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। सभी को इलाज के पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये हादसा जालंधर से व्यस्त चौंकों में से एक पठानकोट चौक फ्लाईओवर के नीचे हुए है। गनीमत रही कि हादसे में किसी की मौत हो नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

punjab2 14

मौके पर पहुंची पुलिस

यह हादसा जालंधर से व्यस्त चौकों में से एक पठानकोट चौक फ्लाईओवर के नीचे हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई गाड़ियों के एयरबैग खुल गए और एक ऑटो चालक की दोनों टांगें टूट गईं जो अस्पताल में उपचाराधीन है।

 

punjab5

कई कारों को रौंदा

जानकारी के अनुसार यह हादसा लम्मा पिंड चौक की ओर से आ रहा दूध वाला टैंकर एकदम से अनियंत्रित हो गया और 2 ऑटो और कई कारों को रौंदता हुआ चला गया। रफ्तार इतनी तेज थी कि एक ऑटो सर्विस लेन में जा गिरा, जिसके बाद राहगीरों ने तुरंत किसी तरह जख्मी हुए लोगों को अस्पताल पहुंचने का काम शुरू किया। साथ ही मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई।

punjab4 7

मामले की जांच में जुटि पुलिस

प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त हादसा टैंकर के ब्रेक फेल होने से हुआ है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए वाहन को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम शुरू कर दिया और आवाजाही शुरू करवाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि टैंकर इतनी तेजी से आया कि लोग गाड़ियों से निकल ही नहीं पाए और वह चौक में जाकर खंभे से टकराकर रुक गया जिसमें टैंकर का ड्राइवर ही घायल हो गया। थाना 8 के प्रभारी ने कहा कि पुलिस लोगों के बयान दर्ज कर रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।