Punjab News : हंसराज हंस को किसानों ने घेरा, की तोड़-फोड़
Girl in a jacket

Punjab News : हंसराज हंस को किसानों ने घेरा, की तोड़-फोड़

Hans Raj Hans

Punjab News : पीएम की रैली में जा रहे हंस राज हंस को किसानों ने घेर लिया। मोदी के पटियाला दौरे पर फरीदकोट से भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस को उस दौरान किसानों के विद्रोह का सामना करना पड़ा जब वह रैली में जा रहे थे। किसानों ने हंस राज हंस को घेर लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने किसानों को हटाने की पूरी कोशिश की फिर भी किसान नहीं हटे। हालांकि गाड़ी में बैठे हंसराज हंस सुरक्षित रहे।

Highlight:

  • पंजाब लोक सभा चुनाव रैली
  • पीएम मोदी के रैली का विरोध
  • हंसराज हंस को किसानों ने घेरा

किसानों ने की तोड़-फोड़

ttff

मोदी की रैली के विरोध में संगरूर रोड स्थित पसियाना चौकी के पास धरना लगाए बैठे किसानों ने, रैली के लिए जा रहे फरीदकोट से भाजपा प्रत्याशी हंस राज हंस की गाड़ी को किसानों ने घेर लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने किसानों को हटाने की पूरी कोशिश की, फिर भी किसान नहीं हटे। इसके बाद एसएसपी वरुण शर्मा, आइजी हरचरन सिंह भुल्लर मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे बाद हंस राज हंस की गाड़ी को वहां से निकाला। इस दौरान किसी किसान ने डंडा मार हंस की गाड़ी का पिछला शीश तोड़ दिया। हालांकि, हंसराज हंस को कोई चोट नहीं आई।

BJP कार्यकर्ताओं की बसें रोकीं

rru 1

पटियाला में पीएम की रैली का विरोध करने की घोषणा करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनतीकि) ने वीरवार जिले में कुछ स्थानों पर धरना देकर न केवल रैली स्थल पर जा रहे वाहनों को बल्कि दूसरे वाहनों को भी आगे नहीं जाने दिया। किसानों की ओर से इस तरह रोड जाम करने पर आनन-फानन में पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला। हालांकि, आस-पास के इलाके में भी तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की

ssss

धरने पर बैठे किसान मजूदर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के सदस्य सुबह 11 बजे शंभू से पटियाला रवाना हो गए थे। राजपुरा रोड स्थित गांव धरेड़ी जट्टां के पास टोल प्लाजा पर पंजाब पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने उनको रोक दिया। इस दौरान दोनों के बीच हल्की धक्का-मुक्की हुई, लेकिन किसानों को पटियाला की ओर बढ़ने नहीं दिया गया।

जिले में पांच जगहों पर प्रदर्शन

ghf 1

भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने रैली के विरोध में डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सामने धरना दिया। हालांकि यूनियन ने पहले ही घोषणा की थी वे रैली वाली जगह पर नहीं जाएंगे, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन द्वारा काफी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात रखा, ताकि किसान यहां से आगे न बढ़ सकें। वहीं, कीर्ति किसान यूनियन ने प्रधानमंत्री की रैली के विरोध में जिले में पांच जगहों पर प्रदर्शन किया।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।