पंजाब: केजरीवाल ने एक तीर से साधे कई चुनावी निशाने, शिक्षकों के लिए किए 8 बड़े ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब: केजरीवाल ने एक तीर से साधे कई चुनावी निशाने, शिक्षकों के लिए किए 8 बड़े ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में खुलासा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के करीब 25 विधायक और

दिल्ली की सत्ता संभाल रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए दिन-रात चुनावी रैलियों और सभाओं को संबोधित कर रहे है। पंजाब में अगले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव है, ऐसे में केजरीवाल अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने में जुटे हुए है। 
2-3 सांसद हमारे संपर्क में हैं जो ‘आप’ में आना चाहते हैं 

पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को अमृतसर मीडिया से बात करते हुए यह खुलासा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के करीब 25 विधायक और 2-3 सांसद हमारे संपर्क में हैं जो ‘आप’ में आना चाहते हैं। 
केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस में कई लोग हमारे संपर्क में हैं, लेकिन हम उनका कचरा नहीं लेना चाहते। अगर हम ऐसा करना शुरू कर दें तो मैं आपको चुनौती देता हूं कि पंजाब में कांग्रेस के 25 विधायक और 2-3 सांसद आज शाम तक हमारे साथ आ जाएंगे। ये विधायक और सांसद लगातार हमारे संपर्क में हैं और हमसे जुड़ना चाहते हैं। 
जब उन्हें मनाने की कोशिश की जाती है तो कुछ लोग मान जाते हैं  
उन्होंने कहा कि हर बार चुनावों से पहले नेताओं द्वारा दल-बदल आम बात है, जिन्हें टिकट नहीं मिलते वो नाराज होकर पार्टी छोड़ देते हैं। जब उन्हें मनाने की कोशिश की जाती है तो कुछ लोग मान जाते हैं और कुछ लोग नाराज होकर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं। 
केजरीवाल ने कहा कि देश के नेता मुफ्तखोरी और माफिया राज में लगे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो वह नेताओं की मुफ्तखोरी और माफिया राज को जड़ से खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री और विधायकों को सरकार की तरफ से 4000 यूनिट बिजली मुफ्त मिल सकते हैं तो देश की जनता को 300 यूनिट मुफ्त देने में क्या आपत्ति है।  
पंजाब के लोगों को भी बेहतर शिक्षा का अधिकार 
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में खाली पड़े पदों पर शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और दूसरी तरफ शिक्षक बेरोजगार घूम रहे हैं। अगर पंजाब में हमारी में सरकार बनती है तो सबसे पहले हम परीक्षा करवाकर कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सारे शिक्षकों को पक्का करेंगे, जिससे कि शिक्षकों को रोजगार और बच्चों को शिक्षक मिल सकें। हमारी चन्नी साहब से अपील है कि आप इन शिक्षकों की मांग पूरी करें।  
केजरीवाल ने पंजाब के शिक्षकों के लिए 8 बड़े वादे किए, आप भी जानें-  

1. शिक्षा प्रणाली को बदलेंगे
2. संविदात्मक नौकरियों को स्थायी में बदलेंगे
3. स्थानांतरण नीति बदलें बदलेंगे
4. शिक्षकों के लिए कोई गैर-शिक्षण कार्य नहीं होगा
5. सभी रिक्तियों को भरेंगे
6. विदेश से प्रशिक्षण कराएंगे
7.समय पर प्रमोशन देंगे
8. कैशलेस मेडिकल सविधा भी दी जाएगी 
हर महिला के अकाउंट में हर महीने में 1,000 रुपए डलवाया करेंगे 
इससे पहले केजरीवाल ने सोमवार को रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो पंजाब की 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के अकाउंट में हर महीने में 1,000 रुपए डलवाया करेंगे। परिवार में एक बेटी, बहु, सास है तो सभी के एकाउंट में 1-1 हजार रुपए भेजे जाएंगे। 
आजकल पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है 
उन्होंने कहा, मैं पिछले कुछ दिन से देख रहा हूं कि आजकल पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है, मैं पंजाब में आकर जो भी वादा करके जाता हूं वो दो दिन बाद वो ही बोल देता है। लेकिन करता नहीं है क्योंकि वह नकली है। तो उस नकली केजरीवाल से सावधान रहें।  
एक मोहल्ला क्लीनिक बनाने में 20 लाख रुपये लगते हैं 
पंजाब की स्वास्थ्य सेवा पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, एक मोहल्ला क्लीनिक बनाने में 20 लाख रुपये लगते हैं और सिर्फ 10 दिन का समय लगता है तो फिर नकली केजरीवाल ने क्यों नहीं बनाया, ये काम भी सिर्फ असली केजरीवाल कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।