पंजाब हाईअलर्ट : जम्मू से पठानकोट आ रही इनोवा 4 हथियारबंद लुटेरों ने छीनी, समस्त इलाके में हडक़ंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब हाईअलर्ट : जम्मू से पठानकोट आ रही इनोवा 4 हथियारबंद लुटेरों ने छीनी, समस्त इलाके में हडक़ंप

पठानकोट के माधोपुर सरहद पर 4 हथियारबंद लुटेरों ने एक इनोवा गाड़ी छीन ली है। सिलवर रंग की

लुधियाना- पठानकोट : पठानकोट के माधोपुर सरहद पर 4 हथियारबंद लुटेरों ने एक इनोवा गाड़ी छीन ली है। सिलवर रंग की इनोवा गाड़ी का नंबर जे.के 02एडब्लू0922 बताया जा रहा है। इस घटना को देखते हुए पंजाब स्थित समस्त इलाके में हाई अलर्ट जारी है। माघोपुर इलाके को पूर्ण रूप से नाकेबंदी कर दी है। जानकारी के मुताबिक छीनी गई गाड़ी जम्मू से पठानकोट आ रही थी और पुलिस द्वारा सर्च आप्रेशन जारी है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस ने घटना के बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया।

जानकारी के अनुसार, यह कार बीती रात जम्मू से किराये पर ली गई थी। कार पठानकोट के पास माधोपुर पहुंची तो उसमें सवार लोगों ने हथियारों के बल पर कार छीन ली। लुटेरे इनोवा गाड़ी को ले कर पठानकोट से बाहर गए या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पठानकोट के एसएसपी विवेक शील सोनी ने घटना की पुष्टि की है। उनका कहना है कि गाड़ी लूटने वाले लुटेरे लगते है। आतंकी नहीं, इसके बावजूद पुलिस अलर्ट है। चेकिंग की जा रही है। पुलिस जांच में जुट गई है और कार का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 2016 में इसी तरह से कार को अगवा कर पठानकोट मे सेना के बेस कैंप पर हमला हुआ था।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी करवाने वालों के खिलाफ हुई नारेबाजी

मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू से चार लोग किराये पर इनोवा कार लेकर पठानकोट के लिए निकले थे। कार पंजाब-जम्मू बॉर्डर पर माधोपुर और सुजावपुर के बीच पहुंची तो उन्होंने चालक से कार छीन ली और फरार हो गए। जिस जगह पर कार छीनी गई वहां पास में ही राज्य का सबसे बड़ा इंटर स्टेट नाका है। कार ड्राइवर राजकुमार ने इस पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

कार के ड्राइवर ने बताया कि वह जम्मू के डोडा का रहने वाला है। उसने बताया कि चार युवकों ने कार किराये पर ली थी और पठानकोट जाने की बता कही थी। जैसे ही वे माधोपुर के नजदीक पहुंचे। युवकों ने उसे गन प्वाइंट पर ले लिया और कार से नीचे उतर जाने को कहा। कार से नहीं उतरने पर युवकों ने जान से मारने की धमकी भी दी। डर के मारे वह कार से नीचे उतर गया और चारों युवक कार लेकर फरार हो गए।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।