पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने मंगलवार को कोरोना महामारी के प्राथमिक लक्षण दिखने के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वह कोरोना से संक्रमित पाए गए। बता दें की पिछले कुछ दिनों में पंजाब में खेती बचाओं यात्रा हो रही थी।
कांग्रेस राहुल गांधी की इस ट्रेक्टर यात्रा में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता स्वास्थ्य मंत्री के संपर्क में आए थे।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री को बुखार और शरीर में दर्द महसूस हुआ। जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विभागीय प्रवक्ता के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री घर में ही एकांतवास में चले गए हैं, जहां वह चिकित्सकीय लाभ ले रहे हैं।