लुधियाना-गुरदासपुर : पंजाब के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर में पड़ते कस्बे फ तेहगढ़ चूडिय़ा में आज पुलिस द्वारा अचानक हुई मुठभेड़ के दौरान 2 कुख्यात गेंगस्टारों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता के मुताबिक दबोचे गए गेंगस्टारों में अमृतसर का अति आवश्यक भगोड़ा गेंगस्टार शुभम भी शामिल है।
उसने 21 अक्तूबर 2017 को हिंदू संघर्ष सेना के प्रधान विपन शर्मा की सरेआम अमृतसर में गोलियां मारकर हत्या की थी। दोनों गेंगस्टारों से पुलिस ने चार पिस्तौल और एक बारह बोर की बंदूक भी बरामद की है।
उधर बटाला में एक प्रैस कांफ्रेस करके आइजी बॉर्डर रेंज परमजीत सिंह परमार और एसएसपी बटाला उपिंद्रजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि गेंगस्टारों से मुकाबले के बाद भारी मात्रा में गोली सिक्का ओर हथियारों के अलावा एक बुलेट प्रूफ जैकेट और 25 हजार की नकदी भी बरामद हुई है।
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 1 बजे फतेहगढ़ चूडिय़ा, डेरा बाबा नानक सडक़ पर गांव ढांढे के नजदीक घड़कियां चौराहे पर फतेहगढ़ चूडिय़ां पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बटाला पुलिस की सहायता से एक मुठभेड़ के बाद वांछित गैंगस्टरों शुभम के साथ मनप्रीत को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों गैंगस्टर गांव दादुजोध से गाड़ी छीनकर भाग रहे थे। यह 20 कार दो नौजवानों से छीनी गई थी।
इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा किया और जवाबी फायरिंग की और आखिरकार पुलिस ने दोनों को गांव पब्बारैली के पास काबू कर लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों ने जब पुलिस को अपनी तरफ आते देखा तो गोलियां चलानी शुरू कर दी और खेतों की तरफ भाग निकले। इस दौरान दोनों तरफ गोलीबारी शुरू हुई तो यह दौडक़र छिपने का प्रयास कर रहे थे कि काफी जददोजहद के बाद दोनों गेंगस्टारों को पकड़ लिया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को पूछताछ में कई मामलों के सुलझने की उम्मीद है।
– सुनीलराय कामरेड