बिजली और पराली मुद्दे पर 27 सितंबर को विधानसभा का सत्र बुलाएगी पंजाब सरकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिजली और पराली मुद्दे पर 27 सितंबर को विधानसभा का सत्र बुलाएगी पंजाब सरकार

राज्यपाल द्वारा आदेश वापस लेने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में

पंजाब सरकार ने आज विश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था, जिसे रद्द कर दिया गया। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का अपना आदेश बुधवार को वापस लेने के बाद ये फैसला किया गया। लेकिन, राज्य की आप सरकार ने 27 सितंबर को विधानसभा का सत्र बुलाने का फैसला किया है।
राज्यपाल द्वारा आदेश वापस लेने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में 27 सितंबर को विधानसभा का सत्र बुलाने का फैसला किया गया है। बिजली और पराली जलाने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिन विधानसभा सत्र (राज्यपाल द्वारा) को रद्द करने के मामले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। 
वहीं आप के राष्‍ट्रीय संयोजक और द‍िल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा क‍ि राज्यपाल कैबिनेट की ओर से बुलाए सत्र को कैसे मना कर सकते हैं? फिर तो जनतंत्र खतम है। दो दिन पहले राज्यपाल ने सत्र की इजाज़त दी। जब ऑपरेशन लोटस फेल होता लगा और संख्या पूरी नहीं हुई तो ऊपर से फोन आया कि इजाजत वापस ले लो। आज देश में एक तरफ संविधान है और दूसरी तरफ ऑपरेशन लोटस।
1663831510 tweer
दरअसल, राजभवन ने केवल विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर विशिष्ट नियम नहीं होने का हवाला दिया। राज्‍यपाल के इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यपाल द्वारा सदन के विशेष सत्र को रद्द करने के बाद पार्टी विधायकों के साथ बैठक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।