पंजाब सरकार का दिवाली तोहफा, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल, DA में 6 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब सरकार का दिवाली तोहफा, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल, DA में 6 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी

पंजाब कैबिनेट की मीटिंग में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही

दिवाली से पहले पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है। पंजाब कैबिनेट की मीटिंग में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) में 6 फीसदी बढ़ोतरी को भी मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पंजाब कैबिनेट की बैठक में  सरकारी कर्मचारियों के डीए में 6 फीसदी बढ़ोतरी का निर्णय लिया। पंजाब सरकार के इस फैसले से राज्य के लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा। AAP सरकार के फैसले पर सीएम मान ने कहा कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं।
सीएम मान ने ट्वीट कर कहा, आज की कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के पक्ष में फैसले लिए गए… कैबिनेट ने दिवाली के मौके पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तोहफा देने की मंजूरी दी…कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 6% DA किश्त का भुगतान स्वीकृत… जो 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा… सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।


पंजाब सरकार के फैसले पर AAP के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि हमने पंजाब से वादा किया था कि पंजाब में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करेंगे। आज भगवंत मान ने ये वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी कर्मचारियों को बधाई। नई पेंशन स्कीम नाइंसाफी है। साथ ही कहा कि पूरे देश में फिर से OPS लागू होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।