पिछले छह महीने में पंजाब सरकार हर मोर्चे पर विफल रही : सांपला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पिछले छह महीने में पंजाब सरकार हर मोर्चे पर विफल रही : सांपला

NULL

जालंधर : केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला ने पंजाब सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि राज्य सरकार की पिछले छह महीने की सबसे बड़ी उपलब्धि सूबे में 200 से अधिक किसानों की आत्महत्या है। सांपला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले छह महीने में पंजाब सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। इस सरकार में प्रबंधन नाम की कोई चीज नहीं है और यहीं कारण है कि कांग्रेस सरकार राज्य में सफल नहीं हो सकी है।

उन्होंने व्यंज्ञ करते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने पिछले छह महीने में कुछ उपलब्धि हासिल की है। इसमें दो सौ से अधिक किसानों की आत्महत्या, वादाखिलाफी, बदतर कानून व्यवस्था तथा बेअदबी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि शामिल है। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा, मुख्यमंत्री तथा सरकार के किसी अन्य मंत्री के पास काम करने की नियत नहीं है। उनके पास न कोई अवधारणा है और न ही कोई सोच है और इस वजह से सरकार चुनाव से पहले किये गए एक भी वादे को पूरा करने अथवा इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने की पहल तक नहीं कर सकी है। उन्होंने सरकार पर नीरस होने का आरोप लगाते हुए कहा, अमरिंदर ने वादा किया था कि सरकार बनते ही चार हफ्ते में नशा समाप्त कर देंगे, लेकिन अब तो छह महीने हो गए हैं लेकिन स्थिति अब भी वहीं है।

नशा उन्मूलन के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है, बजट में कोई धन नहीं रखा गया है। यह समझ में नहीं आ रहा है कि सरकार के कामकाज करने का तरीका क्या है। होशियारपुर के भाजपा सांसद ने कहा कि राज्य सरकार की इस विफलता के छह महीने पूरा होने के मौके पर पार्टी की ओर से 16 सितंबर को सूबे के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन का किया जाएगा ताकि लोगों को कांग्रेस की विफलता से अवगत कराया जा सके। गुरदासपुर लोकसभा उप चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के नाम के बारे में पूछे जाने पर सांपला ने कहा, पार्टी की चुनाव कमेटी की बैठक होने जा रही है। बैठक के निर्णय को केंद्रीय कमेटी के पास भेज दिया जाएगा और अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान को ही लेना है इसलिए इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।